![रेल टिकट कैंसिल करने पर अब तुरंत खाते में आएगा रिफंड, IRCTC ने शुरू की यह सुविधा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/24/855373-irctc.jpg)
रेल टिकट कैंसिल करने पर अब तुरंत खाते में आएगा रिफंड, IRCTC ने शुरू की यह सुविधा
Zee News
IRCTC के एक App के जरिए अगर आप रेल टिकट की बुकिंग करते हैं और किसी कारणवश उसे कैंसिल करते हैं, तो आपके खाते में तुरंत रिफंड आ जाएगा.
नई दिल्ली: अगर आप रेल टिकट कैंसिल करने पर तुरंत अपने खाते में रिफंड पाना चाहते हैं, तो आपके लिए IRCTC ने एक App लांच किया है. इस App से टिकट बुकिंग करने पर आपको अगर किसी कारणवश अपना टिकट कैंसिल करना पड़ता है, तो रिफंड का पैसा तुरन्त आपके खाते में वापस आ जाएगा. अभी तक रेल टिकट कैंसिल करने पर आपको रिफंड पाने के लिए 48-72 घंटें तक इंतजार करना पड़ता था. IRCTC-iPay से रेल टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले आपको विजिट करना होगा. इसके बाद यहां आपको अपने यूजर आई-डी और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करना होगा. इसके बाद आपको कहां से कहां तक यात्रा करनी है और यात्रा की तारीख आदि जानकार्नी भरनी होगी. इसके बाद आपको पेमेंट पेज पर पहुंचकर 'आईआरसीटीसी-आईपे' (IRCTC-iPay) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको 'Pay and Book' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग अथवा यूपीआई के माध्यम से क्लिक करना होगा. इसके बाद 'ओके' पर क्लिक करते ही आपका टिकट बुक हो जाएगा और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कन्फर्मेशन का मैसेज आ जाएगा. एक बार अपनी सारी जानकारी दर्ज करने के बाद अगर आप कभी दोबारा टिकट बुकिंग करते हैं, तो आपको पैसेंजर डिटेल्स दोबारा नहीं भरनी पड़ेगी. IRCTC ने अपनी वेबसाइट और app पर IRCTC-iPay की सुविधा शुरू की है. अगर आप इस सुविधा के माध्यम से टिकट बुकिंग एक समय पेमेंट करते हैं. तो आपके खाते में तुरंत रिफंड आ जाएगा.More Related News