
'रेड सी फिल्म फेस्टिवल' में राज-सिमरन की दिखी केमिस्ट्री, शाहरुख खान के अंदाज ने जीता दिल
Zee News
Red Sea Film Festival: किंग खान (king khan) और काजोल (kajol) जोड़ी मनोरंजन जगत की को साथ देख रेड सी फिल्म फेस्टिवल में पब्लिक खुशी से झूम उठी. सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी फेवरेट बॉलीवुड जोड़ी का वीडियो शेयर कर रहे हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा सिल्वर स्क्रीन जोड़ियों में से एक शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और काजोल (Kajol) का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. ये वीडियो Red Sea Film Festival का है. इस वीडियो में शाहरुख और काजोल ने एक बार फिर स्टेज पर राज और सिमरन वाली केमिस्ट्री से फैंस का दिल जीत लिया. आप देखिए ये शानदार वीडियो. do you all realise the power of these two?
शाहरुख-काजोल बेकाबू हुई पब्लिक 27 years of a movie and here they're at a screening of it. NO BUT IF THIS ISN'T WORLD DOMINANT WHAT IS
More Related News