रूस का तेल बेच रहा भारत! जानिए इसका पूरा गणित
AajTak
यूक्रेन युद्ध की वजह से रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों के कारण वैश्विक स्तर पर तेल संकट गहराया है. ऐसे में भारत जैसे कुछ देश भारी छूट पर रूस का तेल खरीद रहे हैं. अब ऐसी आशंका जताई जा रही है कि भारत जिस भारी मात्रा में रूस का तेल खरीद और निर्यात कर रहा है, ऐसा लगता है कि इसमें से कुछ कच्चे तेल को यूरोप के फिलिंग स्टेशनों पर भेजा जा रहा है.
रूस, यूक्रेन युद्ध की वजह से दुनिया भर में गहराए तेल संकट के बीच इस महीने की शुरुआत में गुजरात के वाडिनार के बंदरगाह पर एससीएफ प्रीमोर्य तेल टैंकर ने दस्तक दी. द गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक, 2009 में बना यह 84,000 टन वजनी तेल टैंकर रूस के उस्त-लुगा से यहां पहुंचा था.
रूस पर लगे प्रतिबंधों के बीच भारत ने रूस के कच्चे तेल का आयात बढ़ा दिया है. ऐसे ही समय में रूस से यह तेल टैंकर वाडिनगर पहुंचा है.
2017 तक वाडिनार तेल रिफाइनरी पर एस्सार ऑयल का पूरा नियंत्रण था लेकिन इसके बाद रूस की सरकारी तेल कंपनी रोसनेफ्ट और कमोडिटी ट्रेडर ट्राफिगरा के कंसोर्शियम की इसमें 24.5 फीसदी की हिस्सेदारी हो गई.
भारत 30 फीसदी की भारी छूट पर रूस का कच्चा तेल खरीद रहा है, जिससे रूस पर प्रतिबंध लगाकर उसे आर्थिक तौर पर नुकसान पहुंचाने के अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोप के प्रयासों को धक्का लगा है.
पश्चिमी देशों के इन्हीं प्रतिबंधों के बीच रूस ने मई में 20 अरब डॉलर का तेल निर्यात किया है. लेकिन अब चिंता यह जताई जा रही है कि यूरोप में भारत के जरिये रूस का तेल पहुंचाया जा रहा है.
यूक्रेन पर युद्ध से पहले ढुलाई लागत अधिक होने की वजह से रूस के तेल का भारत में आयात बहुत कम था लेकिन इन प्रतिबंधों के बाद अब भारत में रूस के तेल का आयात बढ़ा है.
पाकिस्तान में इमरान खान के समर्थकों पर पैलेट गन से एक के बाद एक फायरिंग चल रही है. पाकिस्तानी रेंजर्स की गोली से तीन समर्थकों के मारे जाने की खबर है. इसके बाद पाकिस्तान की सेना को सड़कों पर उतरना पड़ा. इस्लामाबाद में जबरदस्त तनाव है और इमरान खान के समर्थकों के बीच हिंसक झड़पें चल रही हैं. इमरान खान की पार्टी ने दावा किया है कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने तीन लोगों को सीधे गोली मारकर उनकी हत्या कर दी है. VIDEO
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार की खबरों के बीच चटगांव इस्कॉन पुंडरीक धाम के अध्यक्ष चिन्मय कृष्णन दास (चिन्मय प्रभु) को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस्कॉन मंदिर की तरफ के बताया गया कि चिन्मय प्रभु को कथित तौर पर ढाका पुलिस की जासूसी शाखा के अधिकारियों ने ढाका हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया. देखिए VIDEO
बांग्लादेश की पुलिस ने हिंदू साधू चिन्मय प्रभु को उनके भाषण के बाद गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें उन्होंने अत्याचार के खिलाफ हिंदुओं को एकजुट होने का आह्वान किया था. बीते कुछ समय से, बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों को लेकर उनका यह भाषण एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा था. देखें VIDEO
इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच लंबे समय से तनाव देखा जा रहा है. लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. CNN की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनानी समूह हिजबुल्लाह के साथ सीजफायर समझौते को मंजूरी दे दी है, लेकिन कुछ डिटेल्स को लेकर इजरायल को आपत्तियां हैं, जिसे फिर से सोमवार को लेबनान को भेजे जाने की उम्मीद थी.