
रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ गाड़ी में स्पॉट हुईं जाह्नवी कपूर, कैमरा देखते ही शर्म से हो गईं लाल
Zee News
Janhvi Kapoor rumoured boyfriend: जाह्नवी कपूर को हाल ही में एक इवेंट के दौरान एक खास शख्स के साथ स्पॉट किया गया. ये कोई और नहीं लेकिन बल्कि उनके पूर्व बॉयफ्रेंड है. उन्हें साथ में देख आपके मुंह से भी आय!हाय! निकलेगा.
नई दिल्ली: जाह्नवी कपूर अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी ओपन हो गई हैं. एक वक्त था जब वो चोरी छिपे मिलती थीं लेकिन अब तो कोई भी इवेंट हो वो शिखर पहाड़िया के साथ स्पॉट हो ही जाती हैं. मालदीव में गईं जाह्नवी ने एक गलती कर दी उन्होंने जिस फ्रेम में फोटो शेयर किए थे शिखर पहाड़िया ने भी उसी फ्रेम को इंस्टा प पोस्ट कर दिया फिर क्या लोगों के सामने दूध का दूध पानी का पानी हो गया.
फिलहाल जाह्नवी कपूर करण जौहर के घर से पार्टी अटेंड करने के बाद निकल रही थीं. वो अकेली नहीं थी उनके साथ शिखर पहाड़िया भी थे. वो उनसे कुछ बात कर रही थीं और मुस्कुरा भी रही थीं. तभी पैप्स की नजर उनपर पड़ गईं. जाह्नवी कपूर चाहे लाख दुनिया से छिपकर प्यार करें लेकिन वो कोई ना कोई ऐसी गलती कर ही देती हैं कि लोगों को पता चल ही जाता है.