![रुबीना दिलैक ने पति अभिनव शुक्ला को एयरपोर्ट से किया वीडियो कॉल, बोलीं- मैं यहां, तू वहां](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202106/abhinav-rubina-sixteen_nine.jpg)
रुबीना दिलैक ने पति अभिनव शुक्ला को एयरपोर्ट से किया वीडियो कॉल, बोलीं- मैं यहां, तू वहां
AajTak
जैसे की दोनों एक दूसरे से काफी समय से दूर हैं, तो कपल के लिए वीडियो कॉल ही बात करने का और एक दूसरे को देखने का माध्यम बन गया है. रुबीना ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक पिक्चर शेयर की है, जिसमें दोनों एक दूसरे से वीडियो कॉल करते दिख रहे हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "मैं यहां, तू वहां"
बिग बॉस विजेता रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला, जो रियलिटी शो में एक कंटेस्टेंट थे, फिलहाल व्यस्त जीवन जी रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री सभी को बेहद पसंद आती है. दोनों की फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी है. उनके फैंस दोनों को एक साथ देखना काफी पसंद करते हैं. दोनों काफी समय से अलग हैं क्योंकि अभिनव रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 के लिए केप टाउन में हैं. रुबीना ने शेयर की वीडियो चैट की तस्वीर जैसा कि दोनों एक दूसरे से काफी समय से दूर हैं, तो कपल के लिए वीडियो कॉल ही बात करने का और एक दूसरे को देखने का माध्यम बन गया है. रुबीना ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक पिक्चर शेयर की है, जिसमें दोनों एक दूसरे से वीडियो कॉल करते दिख रहे हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "मैं यहां, तू वहां" अच्छी बात यह है कि अभिनव की KKK 11 की शूटिंग पूरी हो चुकी है और दोनों जल्द ही फिर से साथ नजर आएंगे. इससे पहले रुबीना ने एक प्यार भरे संदेश के साथ अभिनव का एक वीडियो भी पोस्ट किया था. वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "तुम मेरी ताकत हो, तुम मेरी कमजोरी हो! तुम मेरी रोशनी हो, तुम मेरे अंधेरे हो ... तुम तूफान हो, तुम शांति हो ... मैं हर दिन आपके साथ बढ़ रही हूं, और हमारे पागलपन का आनंद ले रही हूं .. लव यू मेरे...मंचकिन @ashukla09."![](/newspic/picid-1269750-20250217153511.jpg)
'अवेंजर्स: एंड गेम' के बाद नया कैप्टन अमेरिका तैयार है और अपनी पहली फिल्म 'कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड' (Captain America: Brave New World) के साथ बीते शुक्रवार को थिएटर्स में पहुंच चुका है. मगर इस फिल्म का जो हाल है वो कहीं से भी MCU के उस क्रेज के लेवल पर नहीं है, जो लॉकडाउन से पहले थिएटर्स में दिखता था.
![](/newspic/picid-1269750-20250217112706.jpg)
सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सूरज पंचोली स्टारर ‘केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ का टीजर रिलीज हो गया है. यह फिल्म दमदार एक्शन और हाई-ऑक्टेन सीक्वेंस से भरा हुआ यह ऐतिहासिक ड्रामा उन वीर योद्धाओं की कहानी बयां करता है, जिन्होंने 14वीं शताब्दी में आक्रमणकारियों से प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर की रक्षा के लिए है, अपनी जान दे दी थी.
![](/newspic/picid-1269750-20250217080320.jpg)
साहित्या आजतक के कार्यक्रम में मशहूर गीतकार और लेखक मनोज मुंतशिर ने युवाओं को संदेश दिया कि सफलता पाने के लिए बहुत कुछ खोना पड़ता है. उन्होंने कहा कि इंस्टाग्राम जेनरेशन को इंस्टेंट ग्रेटिफिकेशन की चाह छोड़नी होगी और लंबे समय तक मेहनत करनी होगी. मुंतशिर ने अपने 26 साल के संघर्ष का जिक्र करते हुए कहा कि आज उन्हें लोग जानते हैं. उन्होंने आदि पुरुष विवाद पर भी बात की और कहा कि देश उन्हें माफ कर चुका है.
![](/newspic/picid-1269750-20250217045311.jpg)
लोकप्रिय गायक मिका सिंह ने लखनऊ में आज तक के लिए एक शानदार प्रस्तुति दी. उन्होंने अपने हिट गानों के साथ-साथ आज तक के लिए एक विशेष गीत भी गाया. कार्यक्रम में उन्होंने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. मिका ने आज तक की टीम की तारीफ करते हुए कहा कि यह उनका पसंदीदा न्यूज़ चैनल है. उन्होंने लखनऊ शहर और यहाँ के लोगों की मेहमाननवाजी की भी प्रशंसा की.