![रुबीना दिलाइक और नेहा कक्कड़ ने Marjaneya सॉन्ग पर किया जबरदस्त डांस](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/20/788168-rubina-and-neha.jpg)
रुबीना दिलाइक और नेहा कक्कड़ ने Marjaneya सॉन्ग पर किया जबरदस्त डांस
Zee News
छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक और पति उनके अभिनव शुक्ला का हाल ही में Marjaneya सॉन्ग रिलीज हुआ है. अब इस गाने पर नेहा कक्कड़ और रुबीना एक साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अपनी सिंगिग के साथ-साथ अपने जबरदस्त डांस के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में नेहा कक्कड़ का लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो मरजानिया रिलीज हुआ है. इस गाने में रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला नजर आ रहे हैं. रिलीज होने के बाद यह गाना अबतक यूट्यूब पर नंबर वन ट्रेंड कर रहा है. नेहा और रुबीना ने किया Marjaneya पर डांसMore Related News