रिसेप्शनिस्ट पर आया शख्स का दिल, अब रहता है 2 गर्लफ्रेंड के साथ!
AajTak
एक थ्रपल की कहानी चर्चा में है. असल में एक कंपनी के बॉस को रिसेप्शनिस्ट से प्यार हो गया. खास बात ये रही कि बॉस की पत्नी भी रिसेप्शनिस्ट को चाहने लगी. फिर तीनों ने थ्रपल के रूप में लाइफ आगे बढ़ाने का फैसला किया. आपसी रजामंदी से तीनों एक ही रिश्ते में साथ रहने लगे.
पांच साल से साथ रह रहे कपल ने आपसी रजामंदी से एक महिला को अपने रिश्ते में शामिल कर लिया. अब थ्रपल की प्रेम कहानी चर्चा में है. रॉबर्ट मैककॉय, डेस्टिनी ग्रिफिन और विक्टोरिया गिब्सन, तीनों की उम्र करीब 25 साल है. वे तीनों अमेरिका के कैलिफोर्निया के रहनेवाले हैं.
पहले रॉबर्ट और डेस्टिनी रिलेशनशिप में थे. वे दोनों बचपन से एक-दूसरे को जानते थे. 5 साल से कपल साथ में भी थे. इसके बाद उनके रिश्ते में विक्टोरिया की एन्ट्री हुई.
विक्टोरिया, रॉबर्ट की कंपनी में रिसेप्शनिस्ट थीं. फिर तीनों ने एक साथ हैंगआउट करना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे तीनों को अहसास होने लगा कि वे लोग एक-दूसरे को पसंद करने लगे हैं. फिर तीनों साथ रहने लगे. फिर तीनों ने साथ फैमिली शुरू करने का फैसला कर लिया.
पहले विक्टोरिया प्रेग्नेंट हो गईं, लेकिन उनका गर्भपात हो गया. हालांकि, इसी दिन डेस्टिनी को पता चला कि वह प्रेग्नेंट हैं. फिर डेस्टिनी ने बच्चे को जन्म दिया. उसका नाम- Asmodeus (Momo) Reign Valhalla रखा.
द मिरर से बातचीत में विक्टोरिया ने कहा- हमलोग लंबे समय से फैमिली शुरू करना चाहते थे. रॉबर्ट ने इसकी पहल की थी. डेस्टिनी ने Asmodeus (Momo) Reign Valhalla को जन्म दिया. हमलोग बच्चे को ऐसा नाम देना चाहते थे जो बहुत पावरफुल लगे. डेस्टिनी अब पार्ट-टाइम काम करती हैं और रॉबर्ट फुल टाइम काम करते हैं.
बच्चे के जन्म पर ज्यादातर लोगों ने थ्रपल को बधाई दी और उनके सपोर्ट में कमेंट्स किए. सभी लोग इस रिलेशनशिप से ज्यादा बच्चे पर फोकस करने लगे. विक्टोरिया ने कहा- मैंने ऐसा लाइफ इमेजिन नहीं किया था. लेकिन जब यह मेरे सामने है तो इससे अलग अब कुछ भी इमेजिन नहीं कर पा रही हूं.
जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी ओएमआर शीट देख सकते हैं. बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा प्रत्येक भर्ती परीक्षा के आयोजन के अगले 7 दिनों के अंदर ओएमआर शीट को ऑनलाइन अपलोड कर दिया जाएगा, ताकि परीक्षा परिणाम में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके.
शादियों का सीजन अपने चरम पर है, और सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी से जुड़े अनगिनत वीडियो छाए हुए हैं. कहीं शादी के संगीत की रंगीनियां लोगों का दिल छू रही हैं, तो कहीं दूल्हे के मजेदार नखरे और अंदाज वायरल हो रहे हैं. किसी वीडियो में दूल्हा-दुल्हन की हल्की-फुल्की नोकझोंक नजर आ रही है, तो कहीं मेहमानों की मस्ती और डांस लोगों का ध्यान खींच रहे हैं.
Lava Blaze Duo Lauch Date: लावा जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Lava Blaze Duo लॉन्च करने वाला है. इस स्मार्टफोन में हमें डुअल डिस्प्ले, 64MP का रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. हैंडसेट Amazon पर लिस्ट हो चुका है. कंपनी इसे अगले हफ्ते लॉन्च करेगी. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.