रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुए यूपी पुलिस के 2 सिपाही, वीडियो वायरल होने पर गई नौकरी
AajTak
उन्नाव जनपद के गंजमुरादाबाद चौकी इलाके के निवासी दीपक ने बताया कि उसके खिलाफ कोर्ट से नोटिस आया था. कोर्ट में पेश नहीं हो पाने की वजह से उसके खिलाफ कोर्ट से दोबारा नोटिस जारी हो गया.
उन्नाव के गंजमुरादाबाद इलाके में एक केस के सिलसिले में पीड़ित से रिश्वत लेते हुए यूपी पुलिस के दो सिपाही कैमरे में कैद हो गए. जैसे ही पुलिस की रिश्वतखोरी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिला पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में रिश्वत लेने के आरोप में चौकी इंचार्ज समेत दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया. दरअसल उन्नाव जनपद के गंजमुरादाबाद चौकी इलाके के निवासी दीपक ने बताया कि उसके खिलाफ कोर्ट से नोटिस आया था. कोर्ट में पेश नहीं हो पाने की वजह से उसके खिलाफ कोर्ट से दोबारा नोटिस जारी हो गया. नोटिस जारी होने के बाद 2 दिन पहले गंजमुरादाबाद चौकी का एक सिपाही और एक अन्य व्यक्ति उसके घर आया और मामले को निपटाने की बात कह कर दारोगा के नाम पर 10000 रुपये की मांग करने लगे. पीड़ित ने नगर पंचायत के एक नेता से सिफारिश करवाई जिसके बाद पुलिसकर्मी 5000 रुपये लेकर मामले को रफा-दफा करने को तैयार हो गए. पीड़ित ने पुलिसकर्मियों का रिश्वत देने का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो में आरक्षी राम सिंह और मुख्य आरक्षी अनीस अहमद रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहे हैंMore Related News