![रियल लाइफ में ग्लैमरस बाला हैं पर्दे पर देसी दिखने वाली 'इमली', तस्वीरें देखकर नहीं होगा यकीन](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/27/932605-imlie-thumb-image.jpg)
रियल लाइफ में ग्लैमरस बाला हैं पर्दे पर देसी दिखने वाली 'इमली', तस्वीरें देखकर नहीं होगा यकीन
Zee News
तकरीबन 2 लाख लोग सुंबुल (Sumbul Touqeer Khan) को सिर्फ इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं और एक्ट्रेस कॉमेंट सेक्शन व अपनी इंस्टा स्टोरीज के जरिए फैंस के साथ कनेक्टेड रहती हैं.
नई दिल्ली: टीवी शो 'इमली' (Imlie) में लीड रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) की अदाकारी देखकर शायद ही कोई ये अंदाजा लगा सकता है कि वह रियल लाइफ में अपने किरदार से कितनी हटकर हैं. पर्दे पर देहाती बोली और देसी रंग-रूप में नजर आने वाली सुंबुल (Sumbul Touqeer Khan) दर्शक उनके इसी अवतार से पहचानते हैं. हालांकि रियल लाइफ में सुंबुल (Sumbul Touqeer Khan) बहुत मस्तमौला और ग्लैमरस हैं.
अक्सर शेयर करती हैं बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सुंबुल (Sumbul Touqeer Khan) अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की तस्वीरें अक्सर फैंस के साथ साझा करती रहती हैं. और उनके द्वारा शेयर की गई तस्वीरों को देखकर आप साफतौर पर ये अंदाजा लगा सकते हैं कि किस तरह उन्हें रियल लाइफ में मॉर्डन कपड़े पहनकर अच्छी तरह तैयार होना और घूमना फिरना बेहद पसंद है.