रियलिटी शोज ने खोया चार्म, जबरदस्ती का रोना देख तंग ऑडियंस, सिर्फ KBC ने रखी लाज
AajTak
इंडियन आइडल, सारेगामापा और बाकी डांस शोज को ले लीजिए, सबमें कंटेस्टेंट की इमोशनल स्टोरीज को टीआरपी पाने के लिए हाईलाइट किया जा रहा है. यूं कहें तो आजकल हर दूसरा शो बिग बॉस के फॉर्मेट को कॉपी कर रहा है. जहां लड़ाई-झगड़ों के अलावा कंटेस्टेंट्स पर तीखे वार दिखाए जाते हैं.
एक वक्त था जब रियलिटी शो में सच्चाई दिखती थी. बिना किसी शोर और ड्रामे के शोज बनते थे. लेकिन अब चीजें पहले जैसी नहीं रहीं. रियलिटी शोज में भर-भरकर बस ड्रामा ही दिख रहा है. चाहे सिंगिंग, डांसिंग शो हो या फिर स्टंट शो... हर फॉर्मेट में आपको मसाला कंटेंट देने की कोशिश होगी. हद इतनी हो गई है कि कुकिंग शोज में भी इमोशंस की गंगा बह रही है.
रियलिटी शोज में ड्रामा चरम पर
इन दिनों सेलेब्रिटी मास्टर शेफ की जमकर चर्चा हो रही है. शो के प्रोमो वायरल हो रहे हैं. सबमें एक चीज कॉमन है या तो कोई रोता दिखेगा या फिर किसी को डांट पड़ रही होगी. ऐसा कर मेकर्स शो की तरफ ऑडियंस खींचने की कोशिश कर रहे हैं. इंडियन आइडल, सारेगामापा और बाकी डांस शोज को ले लीजिए, सबमें कंटेस्टेंट की इमोशनल स्टोरीज को टीआरपी पाने के लिए हाईलाइट किया जा रहा है. यूं कहें तो आजकल हर दूसरा शो बिग बॉस के फॉर्मेट को कॉपी कर रहा है. जहां लड़ाई-झगड़ों के अलावा कंटेस्टेंट्स पर तीखे वार दिखाए जाते हैं.
खतरों के खिलाड़ी की गिरी टीआरपी
खतरों के खिलाड़ी शो पहले जेनुअन था. लेकिन बीते कुछ सालों से उसपर भी बिग बॉस का असर चढ़ गया है. सबसे पहले तो शो के आधे कंटेस्टेंट्स वो बिग बॉस के लाते हैं. फिर उनके साथ यहां भी बिग बॉस का ही गेम खेला जाता है. बीते सीजन में तो हद ही हो गई थी. तभी पिछले कुछ समय से रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी को कम टीआरपी मिल रही है. शो अपनी वास्तविकता को खो रहे हैं. लेकिन इन सभी शोज के बीच एक ऐसा भी शो है जो आज तक अपनी ऑथेंटिसिटी को बनाए हुए है. यहां अमिताभ बच्चन के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति की बात हो रही है.
केबीसी ने जीता दिल
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को बड़ा झटका लगा है. दरअसल सैफ अली खान के परिवार की भोपाल में स्थित 15,000 करोड़ रुपये की संपत्ति को शत्रु संपत्ति घोषित किया जा चुका है. अब जल्द ही सरकार इन्हें जब्त कर सकती है. इसको लेकर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने सैफ के परिवार को 30 दिन में अपील दायर करने का निर्देश दिया है. देखें...
अक्षय कुमार फेमस जानी दुश्मन फिल्म में काम कर चुके हैं. उन्होंने इसकी शूटिंग के दौरान की एक मजेदार बात शेयर की, जिसे सुन आप भी उनकी सोच की तारीफ करेंगे. अक्षय ने बताया कि कैसे उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर राज कुमार कोहली को उनका स्क्रीन टाइम बढ़ाने के लिए मना लिया था, ताकि उन्हें ज्यादा पैसे मिल सके. और वो अपने लिए एक फ्लैट खरीद सकें.
16 जनवरी की सुबह- सुबह खबर आई कि मशहूर फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर घर के अंदर चाकू से हमला किया गया है. इस हमले के पीछे मकसद बताया गया चोरी का. हालांकि पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है और इन सबके बीच अब सैफ अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो गए हैं. दूसरी ओर सैफ के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद से बयानबाजियां भी तेज होने लगी हैं. सैफ अली खान पर हमले पर सियासत भी जोरों से हो रही है. कल शिवसेना नेता संजय निरुपम ने सैफ के जल्दी फिट होने पर हैरानी जताई. अब फडणवीस सरकार में मंत्री नितेश राणे ने कहा कि - कहीं ये एक्टिंग तो नहीं .