रिन्यू करने के लिए भेजा Passport, खोलते ही उड़े अधिकारियों के होश, अंदर लिखा था...
AajTak
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें पासपोर्ट अधिकारियों के पास रिन्यूवल के लिए आया एक पासपोर्ट है जिसमें अंदर जो कुछ लिखा है उसे देखकर लोग हैरान रह गए. लोगों ने वीडियो पर ढेरों कमेंट किए हैं.
सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसी ऐसी चीजें देखने को मिलती हैं जो कभी हंसा देती हैं तो कभी डरा देती हैं. इनमें कई बार लोगों की नादानी के चलते हुए बड़े नुकसान के किस्से भी चर्चा में आते हैं. हाल में ऐसा ही कुछ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. सामने आए वीडियो में एक शख्स का पासपोर्ट है.
इसे किसी ने रिन्यू करने के लिए दफ्तर में भेजा है लेकिन इसे खोलकर देखा जाता है तो अलग- अलग देशों के वीजा स्टैंप नहीं बल्कि कुछ और ही देखने को मिलता है. इसमें तो दुनियाभर कर फोन नंबर लिखे हैं. दफ्तर में लोगों ने इसे देखा तो हैरान रह गए और इसका वीडियो बना लिया. वीडियो से साफ है कि पासपोर्ट के मालिक के घर में किसी ने ये बेवकूफी की है और उसे इस बात की जानकारी भी नहीं. कुछ मिलाकर अब उसे नया पासपोर्ट बनवाना होगा.
वीडियो को @DPrasanthNair नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है- 'एक बुजुर्ग सज्जन ने रिन्यूवल के लिए अपना पासपोर्ट जमा किया. लेकिन उसके घर में किसी ने इस पासपोर्ट के साथ क्या किया है, इसकी उसे जानकारी भी नहीं है. ये देखने के बाद अधिकारी अभी तक सदमे से उबर नहीं पाए हैं. पासपोर्ट में सब मलयालम में है लेकिन समझ आ रहा है.'
पासपोर्ट का वीडियो वायरल हुआ तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे. एक यूजर ने लिखा- सोचिए आप विदेश यात्रा करने वाले हों. सारी तैयारियां पूरी हों और इमीग्रेशन अधिकारी इसपर स्टैंप लगाने के लिए इसे खोले और ये सब देखे तो क्या होगा? वहीं किसी और ने मजे लेते हुए लिखा- इस शख्स को कभी ट्रैवल करने का मौका नहीं मिला तो इसके घरवालों ने सोचा होगा कि पन्ने क्यों ही खाली छोड़े जाएं, इसपर हिसाब- किताब और फोन नंबर ही लिख लिया जाए.
वहीं कुछ लोगों ने ये भी कहा कि पासपोर्ट का मिसयूज एक अपराध है. कुछ साल पहले महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा ने ऐसा ही किस्सा शेयर किया था जिसमें एक बेटे ने अपने पिता के पासपोर्ट पर ढेर सारी ड्राइंग बना दी थी.
बताते चलें कि पासपोर्ट सरकार द्वारा जारी किया गया एक डॉक्युमेंट है जो किसी व्यक्ति की पहचान और राष्ट्रीयता की पुष्टि करता है, और उन्हें इंटरनेश्नल ट्रैवल करने की अनुमति देता है. भारत में विदेश मंत्रालय भारतीय नागरिकों को पासपोर्ट जारी करता है. ये भारतीय नागरिकता का प्रमाण है.
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.
गुजरात के मुख्य सचिव की ओर से कोर्ट में हलफनामा पेश किया गया, जिसमें बताया गया कि राज्य सरकार के 27 विभिन्न विभागों में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए 21,114 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं. इन रिक्तियों में 9,251 पद दृष्टिहीन और कम दृष्टि वाले व्यक्तियों के लिए, 4,985 पद श्रवण बाधितों के लिए, 1,085 पद लोकोमोटर विकलांगता वाले व्यक्तियों के लिए, और 5,000 पद अन्य विकलांगताओं से प्रभावित व्यक्तियों के लिए आरक्षित हैं.