![रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, पेंशन के लिए नहीं काटने पड़ेंगे कार्यालयों के चक्कर](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/02/14/1047994-money.jpg)
रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, पेंशन के लिए नहीं काटने पड़ेंगे कार्यालयों के चक्कर
Zee News
वर्षों तक नौकरी करने के बाद जब कोई कर्मचारी रिटायर होता है तो उसकी बाकी की जिंदगी पेंशन की बदौलत आगे बढ़ती है. लेकिन, कई बार पेंशन को लेकर रिटायर्ड कर्मचारियों को कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते हैं, लेकिन अब उन्हें इससे राहत मिलने वाली है.
नई दिल्लीः वर्षों तक नौकरी करने के बाद जब कोई कर्मचारी रिटायर होता है तो उसकी बाकी की जिंदगी पेंशन की बदौलत आगे बढ़ती है. लेकिन, कई बार पेंशन को लेकर रिटायर्ड कर्मचारियों को कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते हैं, लेकिन अब उन्हें इससे राहत मिलने वाली है. मध्य प्रदेश की पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने पेंशन के लिए पेंशन मैनेजमेंट सिस्टम बनाया है.
नहीं लगाने पड़ेंगे ऑफिस का चक्कर मध्य प्रदेश की पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड से सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को अब पेंशन प्रकरणों से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.