राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर Hanuman के मेकर्स ने फैन्स को दी खुशखबरी, अनाउंस किया सीक्वल
AajTak
डायरेक्टर प्रशांत वर्मा की फिल्म 'हनुमान' भी थिएटर्स में धमाल मचा रही है. साल की पहली बड़ी सरप्राइज हिट बन चुकी, इस छोटे बजट की फिल्म ने जनता ओ बहुत इम्प्रेस किया है. अब राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर फिल्म के मेकर्स ने इसका सीक्वल भी अनाउंस कर दिया है.
थिएटर्स में धमाल मचा रही फिल्म 'हनुमान' जनता को जमकर एंटरटेन कर रही है. 12 जनवरी को रिलीज हुई 'हनुमान' वैसे तो तेलुगू इंडस्ट्री में बनी है, मगर ये एक पैन इंडिया फिल्म है और इसे कई भाषाओं में रिलीज किया गया. ऑरिजिनल तेलुगू वर्जन के साथ-साथ हिंदी में 'हनुमान' ने बहुत सॉलिड कमाई की है और जनता को खूब पसंद आई है. तेलुगू स्टार तेज सज्जा के लीड रोल वाली इस फिल्म को रिव्यू भी बहुत सॉलिड मिले हैं.
कम बजट में बनी इस फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स और VFX की बहुत चर्चा है. रिपोर्ट्स के हिसाब से 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'हनुमान' के विजुअल्स 100 करोड़ में बनी फिल्मों जितने इम्प्रेसिव बताए जा रहे हैं. अब राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर 'हनुमान' के मेकर्स ने फैन्स को एक बहुत बड़ा सरप्राइज दिया है.
आ रहा है 'हनुमान' का सीक्वल डायरेक्टर प्रशांत वर्मा पहले ही ये बता चुके हैं कि वो प्राचीन देवताओं की शक्तियों पर बेस्ड एक सुपरहीरो यूनिवर्स खड़ा करने का प्लान कर रहे हैं. लेकिन वो अपने इस प्लान पर आगे तभी बढ़ेंगे जब 'हनुमान' कामयाब हो जाएगी. तो 'हनुमान' की ब्लॉकबस्टर कामयाबी के बाद अब मेकर्स ने फिल्म का सीक्वल अनाउंस कर दिया है. अगली फिल्म का टाइटल 'जय हनुमान' रखा गया है.
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने 'जय हनुमान' की अनाउंसमेंट के साथ फैन्स को सरप्राइज कर दिया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रशांत ने लिखा, 'दुनिया भर से 'हनुमान' पर बरसे अथाह प्रेम और सपोर्ट के लिए आभार के साथ, मैं खुद को किए एक वादे के साथ, एक नए सफर की दहलीज पर खड़ा हूं! राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर #JaiHanuman का प्री-प्रोडक्शन शुरू होता है.' प्रशांत ने पोस्ट के साथ 'जय हनुमान' का एक पोस्टर भी शेयर किया. साथ ही एक तस्वीर में वो खुद, हाथ में 'जय हनुमान' की स्क्रिप्ट लिए नजर आ रहे थे.
सॉलिड कमाई कर रही 'हनुमान' दूसरे हफ्ते में चल रही 'हनुमान' अभी भी थिएटर्स में सॉलिड कमाई कर रही है. सैकनिल्क के अनुसार, अपने दूसरे सोमवार को तेज सज्जा की फिल्म ने करीब 7.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसके साथ फिल्म की कमाई 11 दिन में लगभग 140 करोड़ पहुंच गई है. सिर्फ हिंदी वर्जन से ही 'हनुमान' ने 36 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है.
जिस किस्म का क्रेज जनता में 'हनुमान' के लिए नजर आया, उसकी कल्पना ही ट्रेड एक्सपर्ट्स ने नहीं की थी. इसकी कामयाबी के बाद ये तय ही है कि अब सीक्वल 'जय हनुमान' के लिए जनता में बहुत जबरदस्त माहौल रहेगा. सीक्वल की रिलीज डेट तो नहीं अनाउंस हुई है, मगर रिपोर्ट्स के हिसाब से, ये फिल्म 2025 के अंत तक थिएटर्स में आ सकती है.