![राम-राम कहने वाला डॉगी वायरल, वीडियो को आप चेहरे पर आ जाएगी मुस्कुराहट](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/10/04/3292622-husky-1.jpg?im=FitAndFill=(600,315))
राम-राम कहने वाला डॉगी वायरल, वीडियो को आप चेहरे पर आ जाएगी मुस्कुराहट
Zee News
Trending Dog: हैरान कर देने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे डॉगी अपने अंदाज में राम-राम बोल रहा है. वीडियो को देख यूजर्स भी हैरान हैं. एक यूजर ने कहा, 'कुत्ते में भी संस्कार.' ऐसे ही और भी लोगों ने इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो पर खूब कमेंट किए हैं.
Trending husky: साइबेरियन हस्की की एक अनोखी प्रतिभा ने लोगों का दिल जीत लिया है. यह डॉगी 'राम राम' कहता है. इंटरनेट पर छाए एक वीडियो में, हस्की अपने मालिक के राम-राम कहने पर खुद भी राम-राम कहता दिखाई देता है. वीडियो की शुरुआत में कैमरे के पीछे व्यक्ति कुत्ते को 'राम राम' कहने के लिए कहता है. और सभी को आश्चर्य तब होता है जब डॉग भी राम-राम बोलते लगता है. कुत्ता चार बार राम राम कहता है. When the bhakti of previous births is awakened again...
— Ranvijay Singh (@ranvijayT90)
More Related News