
राधे को लेकर चर्चा में सलीम खान का बयान, जानें क्यों बेटे सलमान के लिए नहीं लिखते फिल्में?
AajTak
सलीम खान ने कहा था- ऐसा नहीं है कि मैंने सलमान के लिए फिल्म नहीं लिखी है. मैंने उसके लिए पत्थर के फूल फिल्म लिखी थी. जिसने अच्छा परफॉर्म किया था. आज जब मैं कोई स्क्रिप्ट लिखता हूं तो लोग सवाल करते हैं कि अगर ये अच्छी है तो सलमान खान इसमें एक्टिंग क्यों नहीं कर रहे हैं.
एक्टर सलमान खान की फिल्म राधे एक बार फिर तब चर्चा में आ गई जब फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान (केआरके) ने बताया कि सलमान खान ने उनपर मानहानि का केस किया है. और ये मानहानि का केस फिल्म राधे के निगेटिव रिव्यू की वजह से किया है. हालांकि, सलमान की लीगल टीम ने इस बात को साफ किया. लीगल टीम ने कहा कि केआरके पर मानहानि का केस किया गया है, लेकिन वो राधे के रिव्यू की वजह से नहीं है. केआरके पर केस इसलिए किया गया क्योंकि उन्होंने सलमान खान और उनके ब्रांड को बदनाम करने के लिए कई आरोप लगाए हैं. इसी सब के बीच में सलमान खान के पिता सलीम खान ने फिल्म राधे को लेकर बयान दिया, जो कि चर्चा में बना हुआ है. उन्होंने कहा- इससे पहले जो फिल्म थी दबंग 3 वो अलग थी. बजरंगी भाईजान अच्छी थी और बिल्कुल अलग थी. राधे बिल्कुल अच्छी फिल्म नहीं है, लेकिन कमर्शियल सिनेमा की एक जिम्मेदारी होती है कि हर इंसान को पैसे मिल सकें. इसके चलते ही सिनेमा निर्माण और व्यवसाय का चक्र चलता रहता है. इस हिसाब से तो सलमान ने परफॉर्म किया है. बाकी राधे वैसी ग्रेट फिल्म तो नहीं है.'More Related News

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.