
'रात में 9:30 बजे कौन सोने जाता है?' बेटी के बर्थडे से पहले विराट संग अनुष्का की पोस्ट
AajTak
इस क्यूट फोटो की खास बात यह थी कि यह बेडरूम सेल्फी थी. अनुष्का शर्मा ने फोटो के साथ विराट से एक सवाल भी पूछा. अनुष्का शर्मा का पूछना था कि रात में 9:30 बजे कौन सोने जाता है, वह भी इतनी जल्दी?
जब भी बात आती है सोशल मीडिया की तो अनुष्का शर्मा का इंस्टा गेम हमेशा ऑनप्वॉइंट नजर आता है. खुद की क्यूट फोटोज पोस्ट करने से लेकर पति विराट कोहली संग ये कई पोस्ट्स शेयर करती हैं. डीवा हमेशा अपने 56 मिलियन फैन्स और फॉलोअर्स को लाइफ के कुछ खट्टे-मीठा पर्सनल अपडेट्स देती नजर आती हैं. हाल ही में अनुष्का शर्मा ने एक हैप्पी फोटो पोस्ट की, जिसमें वह बिना मेकअप के विराट कोहली संग नजर आईं.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.