
राज कुंद्रा मामले में Shamita Shetty ने तोड़ी चुप्पी, ट्रोलर्स को दिया ये जवाब
Zee News
फिलहाल राज कुंद्रा करीब 60 दिन जेल में रहने के बाद जमानत पर रिहा हुए हैं. जब राज कुंद्रा की गिरफ्तारी अमल में आई थी, तो शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनकी बहन शमिता शेट्टी को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया था.
मुंबई: एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) ने बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के घर में एंट्री कर ली है. बिग बॉस के घर में एंट्री से पहले राज कुंद्रा को लेकर शमिता शेट्टी को काफी ट्रोल किया गया था, जिस पर अब शमिता शेट्टी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और इस मामले में खुल कर अपनी बात रखी है.
स्पॉटबॉय के मुताबिक राज कुंद्रा के मामले को लेकर शमिता शेट्टी कहती हैं कि 'मेरे लिए पहली बार बिग बॉस ओटीटी में जाना बहुत मुश्किल था क्योंकि स्थिति बहुत अलग थी. दुर्भाग्य से मेरी बिना किसी गलती के मुझे काफी ट्रोल किया जा रहा था.'