
'राजा बाबू' संग जमकर थिरकी 'सामी गर्ल' रश्मिका मंदाना, गोविंदा के ठुमकों के दीवाने हुए फैंस
Zee News
फिल्म 'पुष्पा' (pushpa) में फीमेल लीड रोल में नजर आईं रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का गाना Saami Saami सुपरहिट हो चुका है. इस सुपरहिट गाने पर हाल में रश्मिका ठुमके लगाती नजर आई हैं.
नई दिल्ली: 'पुष्पा' (pushpa) फेम एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) हाल ही में सुपरस्टार गोविंदा के साथ नजर आईं. 'डीआईडी सुपर मॉम्स' में गोविंदा और रश्मिका की जुगलबंदी देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. दोनों ने साथ में स्टेज पर परफॉर्म भी किया. दोनों का डांस देखने वाले बस उन्हें देखता ही रह गया. Nahi hata paayenge aap bhi apni ankhiyaan, jab manch par saami, saami karenge aur ! Dekhiye , kal, raat 9 baje, sirf par aur kahin bhi, kabhi bhi App par.
गोविंदा संग लगाए ठुमके — ZeeTV (@ZeeTV)
More Related News