
राजपाल यादव के पिता का निधन, कई दिनों से थे बीमार, एक्टर की इमोशनल पोस्ट वायरल
AajTak
एक्टर राजपाल यादव के पिता का दिल्ली में निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि वो पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. पिता की तबीयत बिगड़ने के बाद राजपाल को अपनी वर्क ट्रिप से वापस लौटना पड़ा था. राजपाल ने पिता के नाम एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है.
बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव के पिता का दिल्ली में निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि वो पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. पिता की तबीयत बिगड़ने के बाद राजपाल को अपनी वर्क ट्रिप से वापस लौटना पड़ा था. राजपाल यादव काम के सिलसिले में थाईलैंड गए हुए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजपाल के पिता का इलाज दिल्ली के AIIMS अस्पताल में चल रहा था. यहीं उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली.
नहीं रहे राजपाल यादव के पिता
पिता के निधन के बाद एक्टर की एक पुरानी सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो गई है. इस इमोशनल पोस्ट में राजपाल यादव को पिता संग देखा जा सकता है. उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'मेरे पिता मेरी जिंदगी में मुझे प्रोत्साहित करने वाले सबसे बड़े इंसान थे. अगर आपने मुझपर भरोसा नहीं किया होता तो मैं आज वो नहीं होता, जो हूं. मेरे पिता होने के लिए शुक्रिया. मैं आपसे प्यार करता हूं.' राजपाल यादव के पिता के निधन की खबर से उनके फैंस भी परेशान और दुखी हैं. एक्टर को तमाम यूजर्स की तरफ से संवेदनाएं मिल रही हैं.
राजपाल यादव को मिली थी धमकी
कुछ दिन पहले खबर आई थी कि राजपाल यादव को जान से मारने की धमकी मिल रही हैं. एक्टर को धमकी भरे ई-मेल आए थे. बताया गया था कि ये धमकी उन्हें पाकिस्तान से आई है. एक्टर ने मुंबई पुलिस को इसकी शिकायत भी की थी. राजपाल ने एक एजेंसी से बात करते हुए बताया था कि उन्होंने धमकी के बारे में पुलिस के साथ-साथ साइबर क्राइम डिपार्टमेंट को भी आगाह कर दिया है. उन्होंने कहा था कि इस मामले के बारे में वो ज्यादा बात नहीं कर सकते हैं. मामले की जांच चल रही है.
इन फिल्मों में आएंगे नजर

john Abraham Exclusive: बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' कहे जाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम अपनी हर फिल्म में एक अलग कहानी लेकर आते हैं. अब वो एक बार फिर एक अनोखी देशभक्ति की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'द डिप्लोमेट' में वो एक इंडियन डिप्लोमेट का किरदार निभा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने क्या कहा? देखें VIDEO

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.