राजपाल यादव के पिता का निधन, कई दिनों से थे बीमार, एक्टर की इमोशनल पोस्ट वायरल
AajTak
एक्टर राजपाल यादव के पिता का दिल्ली में निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि वो पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. पिता की तबीयत बिगड़ने के बाद राजपाल को अपनी वर्क ट्रिप से वापस लौटना पड़ा था. राजपाल ने पिता के नाम एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है.
बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव के पिता का दिल्ली में निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि वो पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. पिता की तबीयत बिगड़ने के बाद राजपाल को अपनी वर्क ट्रिप से वापस लौटना पड़ा था. राजपाल यादव काम के सिलसिले में थाईलैंड गए हुए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजपाल के पिता का इलाज दिल्ली के AIIMS अस्पताल में चल रहा था. यहीं उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली.
नहीं रहे राजपाल यादव के पिता
पिता के निधन के बाद एक्टर की एक पुरानी सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो गई है. इस इमोशनल पोस्ट में राजपाल यादव को पिता संग देखा जा सकता है. उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'मेरे पिता मेरी जिंदगी में मुझे प्रोत्साहित करने वाले सबसे बड़े इंसान थे. अगर आपने मुझपर भरोसा नहीं किया होता तो मैं आज वो नहीं होता, जो हूं. मेरे पिता होने के लिए शुक्रिया. मैं आपसे प्यार करता हूं.' राजपाल यादव के पिता के निधन की खबर से उनके फैंस भी परेशान और दुखी हैं. एक्टर को तमाम यूजर्स की तरफ से संवेदनाएं मिल रही हैं.
राजपाल यादव को मिली थी धमकी
कुछ दिन पहले खबर आई थी कि राजपाल यादव को जान से मारने की धमकी मिल रही हैं. एक्टर को धमकी भरे ई-मेल आए थे. बताया गया था कि ये धमकी उन्हें पाकिस्तान से आई है. एक्टर ने मुंबई पुलिस को इसकी शिकायत भी की थी. राजपाल ने एक एजेंसी से बात करते हुए बताया था कि उन्होंने धमकी के बारे में पुलिस के साथ-साथ साइबर क्राइम डिपार्टमेंट को भी आगाह कर दिया है. उन्होंने कहा था कि इस मामले के बारे में वो ज्यादा बात नहीं कर सकते हैं. मामले की जांच चल रही है.
इन फिल्मों में आएंगे नजर
जब भी हम सिनेमा के बारे में सोचते हैं हमारे दिमाग में कपूर और बच्चन परिवार का नाम आता है. लेकिन एक और परिवार जो दशकों से इंडस्ट्री का हिस्सा है, वो है रोशन. इस परिवार के सदस्यों और लेगेसी पर एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज- द रोशन्स नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. इस बढ़िया डॉक्यूमेंट्री सीरीज को शशि रंजन ने बनाया है.
अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म 'स्काई फोर्स' को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म 'स्काई फोर्स' 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार से पूछा गया कि आखिर क्या वजह है कि इंडियन सिनेमा मुश्किल दौर से गुजर रहा है. इस पर एक्टर अक्षय कुमार कहते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्में फ्लॉप होने का मेन कारण OTT प्लेटफॉर्म है.
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान से मुंबई की बांद्रा पुलिस ने चाकू हमले के संबंध में पूछताछ की है. पुलिस ने उनके बयान दर्ज किए हैं. सैफ ने बताया कि 16 जनवरी की रात वह और उनकी पत्नी करीना कपूर 11वीं मंजिल पर अपने बेडरूम में थे, जब उन्होंने अपनी नर्स एलियामा फिलिप की चीखें सुनीं. सैफ ने बताया कि उन्होंने हमलावर को दबोच लिया और उसे पकड़ लिया था. देखें पूरी खबर.
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को बड़ा झटका लगा है. दरअसल सैफ अली खान के परिवार की भोपाल में स्थित 15,000 करोड़ रुपये की संपत्ति को शत्रु संपत्ति घोषित किया जा चुका है. अब जल्द ही सरकार इन्हें जब्त कर सकती है. इसको लेकर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने सैफ के परिवार को 30 दिन में अपील दायर करने का निर्देश दिया है. देखें...
अक्षय कुमार फेमस जानी दुश्मन फिल्म में काम कर चुके हैं. उन्होंने इसकी शूटिंग के दौरान की एक मजेदार बात शेयर की, जिसे सुन आप भी उनकी सोच की तारीफ करेंगे. अक्षय ने बताया कि कैसे उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर राज कुमार कोहली को उनका स्क्रीन टाइम बढ़ाने के लिए मना लिया था, ताकि उन्हें ज्यादा पैसे मिल सके. और वो अपने लिए एक फ्लैट खरीद सकें.