राजनीति या डॉन 3? किसकी वजह से फिल्मी दुनिया को अलविदा कह रहे विक्रांत मैसी
AajTak
एक्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक्टर ने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. सभी के मन में ये सवाल है कि आखिर विक्रांत ने यूं अचानक इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला क्यों लिया. इंडिया टुडे/आजतक ने विक्रांत मैसी के इस फैसले के पीछे के कारण का पता लगाने की कोशिश की.
एक्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार की सुबह उन्होंने चाहनेवालों को बड़ा झटका दिया है. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक्टर ने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. एक्टर ने लिखा कि उनकी घर वापसी का वक्त आ गया है. 2025 में उनकी दो फिल्में रिलीज होंगी, जो उनकी आखिरी फिल्में भी होंगी. ये पोस्ट सामने आने के बाद से ही फैंस के दिल टूटे हुए हैं. यूजर्स के लिए इस बात पर यकीन करना ही मुश्किल हो रहा है. सभी के मन में ये सवाल है कि आखिर विक्रांत ने यूं अचानक इंडस्ट्री को छोड़ने का प्लान क्यों बनाया.
विक्रांत को है ये बात का डर
इंडिया टुडे/आजतक ने विक्रांत मैसी के इस फैसले के पीछे के कारण का पता लगाने की कोशिश की. हमें कुछ इंडस्ट्री के इनसाइडर्स से पूछा कि आखिरी विक्रांत के पोस्ट के पीछे क्या वजह हो सकती है? विक्रांत संग काम कर चुके एक डायरेक्टर ने कहा- 'विक्रांत खुद को खर्च नहीं करना चाहता है. उसके पास फिल्मों और ओटीटी के ढेरों ऑफर हैं. उसे डर है कि वो खुद को ओवर एक्सपोज कर रहा है और जनता जल्द ही उससे बोर हो जाएगी. उसने अपनी बातचीत के दौरान अपने इस डर को कई बार बयां भी किया है. तो ये एक बहादुरी भरा निर्णय कि वो ब्रेक लेकर खुद को कुछ वक्त देना चाहता है. ऐसा वो क्यों न करे.'
डॉन 3 से जुड़ा है कारण?
एक दूसरे ट्रेड इनसाइडर से बातचीत में हमें दूसरा नजरिया मिला. उन्होंने कहा कि विक्रांत का ब्रेक उनके बड़े प्रोजेक्ट 'डॉन 3' से जुड़ा हो सकता है. खबर है कि 'डॉन 3' में विक्रांत मैसी, रणवीर सिंह के अपोजिट विलेन का किरदार निभाते दिख सकते हैं. ऐसे में इनसाइडर ने कहा, 'चांस हैं कि वो एक्सेल एंटरटेनमेंट तले बन रही अगली डॉन मूवी में निगेटिव लीड का रोल निभा रहे हैं. मुझे हैरानी नहीं होगी आगे उन्होंने ये ब्रेक खुद को बदलने और फिर नए लुक और स्टाइल में खुद को री-लॉन्च करने के लिए लिया हो. विक्रांत हमेशा से सोच-समझकर चीजें करने वाले एक्टर रहे हैं. वो उन लोगों में से नहीं हैं जो सतही तौर पर चीजें करें. तो ये ब्रेक डॉन 3 से जुड़ा हो सकता है.'
राजनीति में जा रहे विक्रांत?
छोटे पर्दे से अभिनय का आगाज करने वाले विक्रांत मैसी ने 2013 में बॉलीवुड में कदम रखा. पहले 12th फेल ने उन्हें शोहरत के इम्तिहान में पास कराया और अब 'द साबरमती रिपोर्ट' ने बॉलीवुड की खिड़कियों से बाहर निकालकर राजनीतिक गलियारों में पहचान दिला दी. सोमवार को पीएम मोदी के लिए भी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई. देखें...