राघव चड्ढा-परिणीति चोपड़ा की शादी: सिक्योरिटी के तगड़े इंतजाम, खाने में होंगे ये खास पकवान
AajTak
राघव-परिणीति की शादी काफी रॉयल होने वाली है. होटल में भी इसको लेकर तैयारियों को फाइनल टच दिया जा रहा है. होटल सूत्रों की मानें तो, परिणीति की जिस सुइट में चूड़े की रस्म होगी, वो डायनिंग पूरी तरह से कांच का बना हुआ है. उस सुइट का एक रात का किराया का 9 से 10 लाख रुपए का है.
झीलों का शहर उदयपुर एक बार फिर शाही शादी का गवाह बनने जा रहा है. परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की शहनाई जो बजने वाली है. कपल की शादी की रस्में 23 सितंबर और 24 सितंबर को होंगी. राघव और परिणीति इस सेलिब्रेशन में कोई कमी नहीं रखना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने फंक्शन्स के लिए वर्ल्ड के टॉप 3 होटल्स में शुमार होटेल द लीला पैलेस को चुना है. शादी का दिन नजदीक है, ऐसे में तैयारियां जोरों पर हैं. वहीं सिक्योरिटी भी टाइट कर दी गई है. आइये आपको बताते हैं पूरी डिटेल्स...
रॉयल कपल की रॉयल शादी
राघव-परिणीति की शादी काफी रॉयल होने वाली है. होटल में भी इसको लेकर तैयारियों को फाइनल टच दिया जा रहा है. होटल सूत्रों की मानें तो, परिणीति की जिस सुइट में चूड़े की रस्म होगी, वो डायनिंग पूरी तरह से कांच का बना हुआ है. उस सुइट का एक रात का किराया का 9 से 10 लाख रुपये का है. कहा जा रहा है कि लीला में गेस्ट के लिए 8 सुइट और 80 कमरें बुक करवाये गए है.
23 सितंबर को सुबह 10 बजे चूड़ा सेरेमनी होगी. शाम को संगीत का आयोजन होगा. इस दौरान 90s के गानों की थीम रखी गई है. अगले दिन 24 सितंबर को राघव की सेहराबन्दी, दोपहर 1 बजे होगी. इसके बाद बारात 2 बजे जाएगी. राघव बारातियों के साथ नाव में सवार होकर होटल लीला पैलेस पहुंचेंगे. दोपहर में जयमाला के बाद 4 बजे फेरे होंगे. इसी दिन 6 बजे के बाद विदाई और रात 8:30 बजे रिसेप्शन एंव गाला डिनर भी होगा.
तगड़ी सुरक्षा का इंतजाम
इस वीआईपी शादी को लेकर होटल मैनेजमेंट भी अलर्ट पर है. शादी के लिए विशेष तौर पर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. दिल्ली की एक कंपनी इवेंट से जुड़ा कार्य देख रही है. होटल के कर्मचारियों से भी कोई चीज लीक नहीं हो, इसका खास तौर पर ख्याल रखा जा रहा है. 2 दिनों के दौरान कर्मचारियों को किसी भी सूरत में होटल में अंदर स्मार्टफोन ले जाने की पाबंदी रखी गई है. 50 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियों समेत 120 से ज्यादा लग्जरी टैक्सियों को बुक किया गया है. शादी से जुड़े ज्यादातर मेहमान 23 सितंबर को ही उदयपुर पहुंचेंगे. वहीं परिवार से जुड़े लोग 22 सितंबर को ही उदयपुर पहुंच जाएंगे. होटल के रिस्पेशन मेन्यू में भी ज्यादातर पंजाबी आइटम रखे गए हैं. इसके अलावा इटालियन और फ्रेंच डिशेज भी रखी गई हैं.