
राखी सावंत बिग बॉस में जाने को तैयार, यूजर्स बोले- अगर गई तो बायकॉट करेंगे
AajTak
'बिग बॉस 16' में राखी सावंत अपने एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने के लिए आ रही हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां एक्ट्रेस इस बात को कन्फर्म करती दिख रही हैं. राखी का कहना है कि वह सबकी बैंड बजाने के लिए वहां जा रही हैं. कोई कुछ मसाला नहीं दे रहा है तो अब बागडोर उनके हाथ में है.
टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 16' में हर रोज कंटेस्टेंट्स के बीच केमिस्ट्री बदली नजर आ रही है. हर रोज उनका गेम पहले से भी ज्यादा स्ट्रॉन्ग दिख रहा है. हालांकि, शो को शुरू हुए अभी एक हफ्ता नहीं हुआ है कि वाइल्स कार्ड कंटेस्टेंट्स के एंटर होने की चर्चा शुरू हो गई हैं. 'बिग बॉस' जब शुरू नहीं हुआ था, तब राखी सावंत का इस सीजन का हिस्सा बनने की बात सामने आ रही थी. अब क्योंकि शो शुरू हो गया है तो राखी इसका हिस्सा न बनें, ऐसा कैसे हो सकता है. पैपराजी संग बातचीत में राखी सावंत ने कहीं न कहीं यह कन्फर्म कर दिया है कि वह 'बिग बॉस' के घर में जाने वाली हैं. सभी कंटेस्टेंट्स के बैंड बजाने वाली हैं. राखी पर 'बिग बॉस' का सुरूर ऐसा चढ़ा नजर आ रहा है कि उन्होंने नेलपेंट तक पर बिग बॉस की आंख बनवा ली है.
बीबी हाउस में होगी राखी की एंट्री! सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने राखी सावंत का वीडियो पोस्ट किया है. इसमें राखी कहती नजर आ रही हैं कि अच्छा आप लोगों को मालूम पड़ गया क्या कि मैं 'बिग बॉस' में जा रही हूं. मैं 'बिग बॉस' की सबसे बड़ी फैन हूं, देखो मेरी नेलपेंट पर आंख बनी है. आई लव यू 'बिग बॉस'. कंटेस्टेंट्स गए हैं अभी 5 स्टार जेल में यानी कि 'बिग बॉस' के घर में. एक हफ्ता नहीं हुआ कि सभी रोने लगे हैं. टूट गए हैं. सीरियल वर्सेस नो सीरियल हो गया है वहां. मुझे लगता है कि मेरे जाने का समय हो गया है. सबकी वहां जाकर बैंड बजाने का समय आ गया है.
राखी ने आगे कहा कि घर के अंदर जो सौंदर्या शर्मा है, उसकी सबसे पहले मैं बैंड बजाऊंगी. पैपराजी ने राखी से पूछा कि वह घर में अकेली जा रही हैं क्या? इसपर राखी ने कहा कि मैं अकेली क्यों जाऊंगी? अंदर जितने भी लोग गए हैं, सब कपल बनने को लेकर बातें करते नजर आ रहे हैं. मैं अकेली नहीं जाऊंगी. सबको वहां कपल में देखकर मुझे भी लगेगा. मैं भी आदिल को लेकर वहां जाऊंगी. लव लपाटा करूंगी. घर के अंदर हिम्मत थोड़ी न हारने का. मैं भी इंडस्ट्री में पिछले 15 साल से हूं. कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. 'बिग बॉस' के घर के अंदर भी इसी तरह उतार-चढ़ाव आते हैं. हिम्मत रखनी पड़ेगी, गेम को जीतना है तो.
राखी सावंत का यह वीडियो देखकर यूजर्स थोड़ा भड़कते नजर आ रहे हैं. लोग राखी को 'बिग बॉस' हाउस में नहीं देखना चाहते. एक यूजर ने लिखा, 'मत जा राखी, अब नहीं सही जाती तेरी बकवास.' एक और यूजर ने लिखा, 'लो इसका नाटक चालू हो गया. बिग बॉस में आने वाले बिन बुलाए मेहमान हैं यह.' एक तीसरे यूजर ने लिखा कि अगर अबकी बार यह गई बिग बॉस में तो बायकॉट बिग बॉस देखना पड़ेगा.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.