रशियन लड़कियों के वीडियो बनाकर किए वायरल... गोवा में व्लॉगर पर लगे यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप
AajTak
गोवा (Goa) में एक व्लॉगर पर रशियन महिला (russian women) के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. पुलिस का कहना है कि गोवा के बीच पर धूप में बैठीं रशियन टूरिस्ट के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने साइबर क्राइम सेल को जांच के निर्देश दिए हैं.
गोवा में एक व्लॉगर पर रशियन लड़की (russian girl) के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. व्लॉगर पर आरोप है कि उसने गोवा में रशियन लड़कियों के वीडियो बनाए और उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. यह मामला तब सामने आया, जब एक सोशल मीडिया यूजर ने पोस्ट किए गए वीडियो पर पुलिस को मेंशन किया.
एजेंसी के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूजर ने व्लॉगर द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो को लेकर शिकायत दर्ज कराई. इस वीडियो में गोवा के बीच पर धूप सेंक रही एक रूसी लड़की नजर आ रही थी. आरोप है कि व्लॉगर, जो खुद को बांग्लादेशी बताता है, उसने इसी तरह के और भी वीडियो शेयर किए थे. व्लॉगर के सोशल मीडिया अकाउंट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो लगभग आठ से नौ महीने पहले पोस्ट किए गए थे.
यह भी पढ़ें: यौन उत्पीड़न का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगे दरिंदे, पीलीभीत में डरी लड़की ने पी लिया टॉयलेट क्लीनर
इस मामले की शिकायत मिलने के बाद गोवा पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई और साइबर पुलिस स्टेशन को मामले की जांच के निर्देश दिए. साइबर क्राइम सेल के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि व्लॉगर की गतिविधियों की जांच की जा रही है. हम मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेंगे.
इस मामले के बाद गोवा में पर्यटकों की सुरक्षा और गोपनीयता को लेकर सवाल उठ रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे पर्यटकों की निजता का उल्लंघन बता रहे हैं और व्लॉगर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. गोवा पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक्टिव लोगों से अपील की है कि वे इस तरह के मामलों की जानकारी तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके.
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'