रवीना टंडन ने ग्लैमरस दिखने के चक्कर में करवाया ऐसा मेकअप, दिखने लगीं बहुत भयानक
Zee News
रवीना टंडन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मेकअप के दौरान बनाए गए एक वीडियो को शेयर किया. वीडियो बनाते हुए उनकी मेकअप आर्टिस्ट और रवीना टंडन का बेहद फनी अंदाज दिख रहा है.
नई दिल्ली: फिल्म 'मोहरा' (Mohra) बारिश की टिप टिप गिरती बूंदे, बुखार में तप रही रवीना टंडन (Raveena Tandon) फिर भी ग्लैमर में कोई कमी नहीं. चाहे कॉमेडी हो या रोमांस 90 के दशक में रवीना का जादू हर पोस्टर में दिख ही जाता था. रवीना टंडन सोशल मीडिया (Raveena on Instagram) पर अक्सर एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने मेकअप का एक जबरदस्त वीडिया डाल दिया जिसमें उनकी आंखें बहुत अजीब लग रही हैं.
रवीना टंडन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मेकअप के दौरान अपना एक वीडियो बनाया. वीडियो बनाते हुए उनकी मेकअप आर्टिस्ट बेहद फनी अंदाज में दिख रहा है. वीडियो में रवीना ने अपनी आंखों को एक्स्ट्रा बोल्ड लुक दिया है.