रणवीर सिंह ने जब सरेआम बताया कि वो हैं किसकी पैदाइश, जमकर लगे ठहाके!
Zee News
Ranveer Singh Viral Video: रणवीर सिंह हमेशा से ही एनर्जेटिक स्टार की केटेगरी में आते हैं. ऐसे में उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है जिसे देखकर लोगों को खूब हंसी आ रही है.
Ranveer Singh News: एक्टर शाहरुख खान इन दिनों 'पठान' की प्रमोशन में बेहद बिजी हैं. ऐसे में उनकी चर्चा हर गली हर मोहल्ले में की जा रही है.करीब चार साल बाद शाहरुख खान बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाले हैं. ऐसे में उनके फैंस काफी खुश हैं. ऐसे में शाहरुख खान और रणवीर सिंह का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें शाहरुख खान रणवीर सिंह की बोलती बंद करते नजर आ रहे हैं.
दरअसल ये वीडियो काफी पुराना है और 61वें फिल्मफेयर अवॉर्ड का है. वीडियो में रणवीर सिंह स्टेज पर किसी दूसरे को अवॉर्ड देने के लिए आते हैं और किंग खान से गले मिलते हैं. रणवीर स्टेज पर कहते हैं कि 'सर ये होता है दिलवाला, ब्रेकिंग माय हार्ट, आप ही की पैदाइश हूं.' ऐसे में शाहरुख खान भी तपाक से बोले- पब्लिकली मत बता सबको.