
'रणबीर कपूर करते थे टाइमपास, फोकस कहीं और...', जिम ट्रेनर ने खोले एक्टर्स के वर्कआउट वाले राज
AajTak
सेलेब्स की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन में अहम रोल निभाने वाले ट्रेनर्स अक्सर उनकी लाइफ का भी हिस्सा बन जाते हैं. उन्हें एक्टर्स की कई छोटी बड़ी आदतों के बारे में जानकारी हो जाती है. ऐसा ही कुछ किस्सा प्रदीप भाटिया को रणबीर के भी बारे में याद आता है. रणबीर को ट्रेन कर चुके प्रदीप ने बताया कि कैसे एक्टर एकदम लापरवाह हो जाते थे.
More Related News

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.