
'रणबीर-आलिया की शादी की गेस्ट लिस्ट लीक', AAP ने क्यों किया ट्वीट?
AajTak
बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी के बीच आम आदमी पार्टी का एक ट्वीट सुर्खियां बटोर रहा है.
Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Wedding: बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) का एक ट्वीट सुर्खियां बटोर रहा है. AAP ने रणबीर-आलिया की शादी में आने वाले मेहमानों की लिस्ट को लेकर ट्वीट किया. हालांकि, असल में पार्टी का ये ट्वीट किसी और मकसद के लिए था.
बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की तस्वीर के साथ यह ट्वीट आम आदमी पार्टी की मुंबई विंग ने किया. ट्वीट में पार्टी के इंस्टाग्राम का लिंक देते हुए लिखा गया- 'शादी में मेहमानों की लिस्ट में किसने जगह बनाई, यह देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.' इंस्टाग्राम का लिंक ओपन करने पर लिखा मिलता है- 'गेस्ट लिस्ट लीक..' चेक करने के लिए फोटो स्वाइप करें.
Click on the link to check who made it to the wedding guest list.https://t.co/g2eNrAqGNW Well, Surprise! Surprise! She is invited too. #RanbirAliaWedding #Mumbai pic.twitter.com/zXDipxBd6d
और फोटो स्वाइप करने पर रणबीर-आलिया की शादी में आए मेहमानों की लिस्ट के बजाय महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे की तस्वीर नजर आती है. दरअसल, AAP ने सीएम उद्धव ठाकरे पर निशाना साधने के लिए ये अनोखा तरीका अपनाया.
उद्धव सरकार पर AAP का निशाना
आम आदमी पार्टी ने उद्धव सरकार पर निशाना साधते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा कि 1500 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद भी बीएमसी मीठी नदी को साफ करने से बहुत दूर है.

साइबर स्कैमर्स पर बड़ा एक्शन लेते हुए सरकार ने कई हजार WhatsApp नंबर और Skype ID को ब्लॉक कर दिया है. ये जानकारी राज्यसभा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि सरकार और सरकारी एजेंसियों ने लोगों को साइबर स्कैमर्स से बचाने के लिए क्या-क्या प्रयास किए और कितने हजार लोगों की रकम को बचाया.

Holika Dahan 2025 Muhurat: होलिका दहन पर आज सिर्फ इतने मिनटों का ही मुहूर्त, जानें पूजन विधि और उपाय
Holika Dahan 2025 muhurat: 13 मार्च यानी आज होलिका दहन किया जाएगा. होलिका दहन में तिथि, भद्रा और शुभ मुहूर्त का विशेष ध्यान रखा जाता है. लेकिन होलिका दहन पर आज सुबह 10 बजकर 35 मिनट से रात 11 बजकर 26 मिनट तक भद्रा का साया रहने वाला है. होलिका दहन का शुभ मुहूर्त आज रात 11 बजकर 26 मिनट से शुरू होगा और 14 मार्च को रात्रि में 12 बजकर 30 मिनट पर मुहूर्त का समापन होगा.

Jharkhand constable Running rule changed: झारखंड सरकार ने सिपाही भर्ती में 10km दौड़ का नियम हटाने का फैसला लिया है. पिछली बहाली के दौरान 12 से ज्यादा मौत हुई थी जिससे हड़कंप मच गया था जिसे सरकार के खिलाफ विपक्ष ने बड़ा मुद्दा बनाया था. सरकार पर चुनाव से पहले आरोप लगे थे कि युवाओं को नौकरी बांटने के बजाय मौत बांटा जा रही है.

Realme Holi Sale में कई स्मार्टफोन्स पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. कंपनी बजट और प्रीमियम दोनों ही फोन्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. अगर आप नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो इस सेल को देख सकते हैं. इसमें आपको EMI पर फोन से लेकर कूपन, बैंक डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स मिल रहे हैं. आइए जानते हैं सेल की डिटेल्स.

14 मार्च को साल का पहला चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. इस बार चंद्रग्रहण के दिन होली का संयोग भी बनने जा रहा है. साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 14 मार्च, शुक्रवार को सुबह 9 बजकर 27 मिनट से शुरू होगा और समापन दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर होगा. तो चलिए जानते हैं साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में दिखेगा या नहीं. देखिए.

Vivo Upcoming Phones: वीवो भारतीय बाजार में जल्द ही नए डिवाइसेस को लॉन्च कर सकता है. कंपनी के नए स्मार्टफोन्स अल्ट्रा प्रीमियम कैटेगरी के होंगे, जिनकी कीमत 1 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. हालांकि, ब्रांड ने आधिकारिक रूप से इन फोन्स की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. कंपनी X200 Ultra और X200 Mini को लॉन्च कर सकती है.

Holika Dahan 2025 shubh muhurat: इस बार होलिका दहन 13 मार्च की रात को करीब 11.26 बजे से किया जा सकेगा. पूर्णिमा तिथि 13 मार्च यानी आज सुबह 10.36 से लेकर 14 मार्च को दोपहर 12.23 तक रहेगी. पूर्णिमा के साथ ही भद्रा काल आरम्भ हो जाएगा. जो रात 11.26 तक रहेगा. इसलिए भद्रा काल से बचते हुए 13 मार्च की रात को 11.27 के बाद होलिका दहन किया जाएगा.