
रजनीकांत से थलपति विजय तक, 'जवान' शूट पर मिले सितारों को शाहरुख ने किया याद, बोले- 'चिकन 65 की रेसिपी सीखनी पड़ेगी'
AajTak
शाहरुख खान पिछले करीब एक महीने से चेन्नई में 'जवान' के लिए शूट कर रहे थे. अब उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि उनके ये 30 दिन कितने बेहतरीन बीते. जहां 'जवान' के सेट पर 'थलाईवर' रजनीकांत उनसे मिलने पहुंचे थे, वहीं थलपति विजय ने उन्हें बेहतरीन खाना खिलाया था. शाहरुख ने कहा कि उन्हें चिकन 65 की रेसिपी सीखनी पड़ेगी.
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान बड़े पर्दे पर अपनी जोरदार वापसी के लिए जबरदस्त तैयारी कर रहे हैं. अगले साल शाहरुख की तीन बड़ी फिल्में थिएटर्स में धमाल मचाने आ रही हैं. जहां जनवरी में सिद्धार्थ आनंद के साथ उनकी स्पाई एक्शन थ्रिलर 'पठान' रिलीज होनी है, वहीं साल के बीच में शाहरुख और डायरेक्टर एटली का जोरदार प्रोजेक्ट 'जवान' भी पर्दे पर होगा.
पिछले लगभग एक महीने से शाहरुख अपने इस जोरदार प्रोजेक्ट के लिए चेन्नई में शूट कर रहे थे. अब शाहरुख ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया है जो बता रहा है कि 'जवान' का चेन्नई शिड्यूल निपट रहा है. अपने ट्वीट में शाहरुख ने बताया कि चेन्नई में शूट के उनके ये 30 दिन कितने बेहतरीन रहे और साउथ फिल्मों के बड़े स्टार्स के साथ उन्हें कितना मजा आया. उन्होंने ये भी बताया कि 'जवान' के सेट पर खुद 'थलाईवर' रजनीकांत उनसे मिलने पहुंचे थे और थलपति विजय ने उन्हें बहुत स्वाद खाना खिलाया.
शाहरुख को याद आया चिकन 65
शाहरुख ने ट्वीट में लिखा, 'क्या धमाकेदार 30 दिन बीते टीम RCE(रेड चिलीज एंटरटेनमेंट)! थलाईवर ने हमारे सेट पर दर्शन दिए... नयनतारा के साथ फिल्म देखी, अनिरुद्ध रविचंदर के साथ पार्टी की, विजय सेतुपति के साथ गहरी चर्चा हुई और थलपति विजय ने मुझे बहुत स्वाद खाना खिलाया. मेहमान नवाजी के लिए शुक्रिया डायरेक्टर एटली और प्रिया, अब मुझे चिकन 65 की रेसिपी सीखनी पड़ेगी.'
विजय से मुलाकात हुई कन्फर्म
पिछले दिनों खबर आई थी कि थलपति विजय 'जवान' में कैमियो करने वाले हैं. हाल ही में ये भी रिपोर्ट्स आईं कि विजय की अगली फिल्म के सेट पर शाहरुख और एटली ने उनसे मुलाकात की है. शाहरुख के ट्वीट से ये तो कन्फर्म है कि दोनों की मुलाकात बहुत अच्छी रही. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि 'जवान' में विजय का कैमियो स्क्रीन पर दिखता है या नहीं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.