रंगीला के 'तन्हा तन्हा' गाने में Urmila Matondkar ने पहनी थी जैकी श्रॉफ की बनियान, एक्ट्रेस ने खोला राज
AajTak
शो के स्पेशल एपिसोड में उर्मिला ने बताया कि फिल्म में एक गाने के लिए उन्होंने अपने को-स्टार जैकी श्रॉफ की बनियान पहनी थी. उर्मिला कहती हैं- 'किसी को पता नहीं पर मैंने जैकी श्रॉफ की गंजी रंगीला फिल्म के तन्हा तन्हा गाने में पहनी थी. ये बहुत मजेदार था.'
एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम किया है. लेकिल 26 साल बाद भी उन्हें उनकी सबसे सुपरहिट मूवी रंगीला के लिए रंगीला गर्ल के तौर पर याद किया जाता है. इस फिल्म में उर्मिला का अभिनय और उनका जलवा दोनों ही दर्शकों के दिल पर गहरी छाप छोड़ गया. हाल ही में उर्मिला ने जी कॉमेडी शो के मंच पर इस फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प सीक्रेट साझा किया.
शो के स्पेशल एपिसोड में उर्मिला ने बताया कि फिल्म में एक गाने के लिए उन्होंने अपने को-स्टार जैकी श्रॉफ की बनियान पहनी थी. उर्मिला कहती हैं- 'किसी को पता नहीं पर मैंने जैकी श्रॉफ की गंजी रंगीला फिल्म के तन्हा तन्हा गाने में पहनी थी. ये बहुत मजेदार था.'