ये 5 कारण... जिससे शेयर बाजार में मचा है कोहराम, राज्यों के चुनाव परिणाम भी एक वजह!
AajTak
भले की इंडेक्स में 7 से 8 फीसदी की गिरावट आई है, लेकिन कुछ निवेशकों के पोर्टफोलियो 20 फीसदी तक गिर चुके हैं. हर कोई जानना चाह रहा है कि इतनी बड़ी गिरावट क्यों आईं, और इसके क्या-क्या कारण हो सकते हैं.
भारतीय शेयर बाजारों (Stock Market) में लगातार 6 दिन से हाहाकार मचा हुआ है. सोमवार को रिकवरी उम्मीद थी, शुरुआत भी मजबूती के साथ हुई. लेकिन ज्यादा देर तक मजबूती टिक नहीं पाई और देखते-ही-देखते शेयर बाजार बिखर गए. आज की इस बड़ी गिरावट में सबसे ज्यादा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की पिटाई हुई है. दरअसल, सेंसेक्स (Sensex) ने आज से ठीक हफ्तेभर पहले 85,978.25 अंक का ऑल टाइम हाई लगाया था. अपने हाई से सेंकेक्स 5000 अंक से ज्यादा टूट चुका है. सोमवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 638 अंक गिरकर 81,050 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 218.85 अंक टूटकर 24,795.75 अंक पर बंद हुआ, निफ्टी ने भी पिछले हफ्ते रिकॉर्ड 26,277 अंकों का ऑल टाइम हाई बनाया था. जहां से निफ्टी करीब 1500 अंक टूट चुका है.
इस गिरावट से रिटेल निवेशकों के हाथ-पांव फूलने लगे हैं. क्योंकि पिछले 6 दिन की ही गिरावट में निवेशकों की गाढ़ी कमाई डूब चुकी है, भले की इंडेक्स में 7 से 8 फीसदी की गिरावट आई है, लेकिन कुछ निवेशकों के पोर्टफोलियो 20 फीसदी तक गिर चुके हैं. हर कोई जानना चाह रहा है कि इतनी बड़ी गिरावट क्यों आईं, और इसके क्या-क्या कारण हो सकते हैं.
पहला कारण- FII की भारतीय बाजार से निकासी (FII Ouflows) विदेशी निवेशक भारतीय बाजार से लगातार पैसे निकाल रहे हैं. 5 दिन में ही FII करीब 40 हजार करोड़ रुपये भारतीय बाजार से निकाल चुके हैं, इसमें अभी सोमवार का आंकड़ा नहीं जुड़ा है. कहा जा रहा है कि विदेशी निवेशक चीन की तरफ रुख कर सकते हैं. क्योंकि पिछले हफ्ते ही चीन में इकोनॉमी को बल देने के लिए राहत पैकेज का ऐलान हुआ है. जिससे विदेशी निवेशक शॉर्ट टर्म में चीनी शेयर बाजार से आकर्षित हो रहे हैं, इस कारण वो भारतीय बाजारों से पैसे निकाल रहे हैं.
दूसरा कारण- महंगे वैल्यूवेएशन भारतीय शेयर बाजार में अर्निंग के मुकाबले अधिकतर स्टॉक्स के प्राइस महंगे लग रहे हैं. केवल बैंकिंग सेक्टर फिलहाल फेयर वैल्यू पर उपलब्ध हैं. चीन के मुकाबले भारतीय बाजार दोगुना वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहे हैं. जिससे बड़े निवेशक खरीदारी से बच रहे हैं. फिलहाल निफ्टी अपनी एक साल की आगे की कमाई के 21.5 गुना पर कारोबार कर रहा है, जो इसके ऐतिहासिक औसत 20.4 गुना से ऊपर है. वहीं इसके विपरीत, MSCI China gauge अभी भी 10.8 गुना अग्रिम आय पर कारोबार कर रहा है, जो कि इसके पांच साल के औसत 11.7 गुना से कम है.
तीसरा कारण- राज्यों के एग्जिट पोल दो राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर भी जिस तरह से एग्जिट पोल में अनुमान दिखाए जा रहे हैं, उससे भी बाजार का मूड बिगड़ा है. खासकर हरियाणा को लेकर बाजार थोड़ा घबराया हुआ है. क्योंकि उद्योग के नजरिये से हरियाणा देश का अहम राज्य है. अगर यहां सत्ता परिवर्तन होता है, तो फिर पॉलिसी में भी बदलाव देखने को मिल सकती है.
हरियाणा में गुरुग्राम, फरीदाबाद और रोहतक जैसा इंडस्ट्रीज हब है, यहां देश-दुनिया की तमाम बड़ी कंपनियां हैं, अगर सरकार बदलती है और कांग्रेस सत्ता में आती है, तो केंद्र सरकार को पॉलिसी मेकिंग में थोड़ी चुनौती आ सकती है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के परिणाम भी बाजार के मुताबिक नहीं दिख रहा है. हालांकि रिजल्ट आ जाएंगे. जिससे तस्वीर साफ हो जाएगी. ऐसे में भारतीय बाजार के लिए कल का दिन भी अहम रहने वाला है.
अगर आपको जीवन में छोटी-छोटी चीजों के लिए भी बहुत संघर्ष करना पड़ता हो तो ज्योतिषी प्रवीण मिश्र बता रहे हैं क्या उपाय करें. शुक्रवार के दिन पूरे घर की अच्छे से सफाई करें, मंदिर में सुगंधित धूप जलाएं, मां लक्ष्मी का पूजन करें, लाल पुष्प अर्पित करें, खीर का भोग लगाएं, घी का दीपक जलाकर आरती करें, 11 गरीबों को खीर का प्रसाद बांटें.
Instagram में एक दमदार फीचर दस्तक देने जा रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स बड़ी ही आसानी से वीडियो एडिट कर सकेंगे. Instagram के बॉस Adam Mosseri ने हाल ही में इसका टीजर भी पेश किया, जिसमें बताया है कि अपकमिंग AI फीचर कैसा होगा. इसके लिए उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया और उसमें इन अपकमिंग फीचर्स को दिखाया है. आइए इसके बारे में डिडेल्स में जानते हैं.