ये फेमस डायरेक्टर है वोदका का शौकीन, देवी को व्हिस्की चढ़ाते हुए कही ये बात
Zee News
प्रसिद्ध डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने हाल ही में अपनी कुछ ऐसी तस्वीरें ट्वीट की हैं कि आपका दिमाग चकरा जाए.
नई दिल्ली: मशहूर फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) आए दिन अपने कमेंट्स को लेकर चर्चा में रहते हैं. वो अक्सर अपने ट्वीट्स की वजह से ट्रोल होने लग जाते हैं और हाल ही में उन्होंने वो एक मंदिर गए और वहां से उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें ट्वीट की, इन तस्वीरों में रामगोपाल वर्मा ऐसा काम कर रहे हैं, जिसे पहली नजर में देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा. CHEERS! Though I only drink Vodka, I made the Goddess Maisamma drink Whisky
राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) अपनी नई फिल्म की शूटिंग के लिए तेलंगाना के वारंगल पहुंचे. इस दौरान वो मैसम्मा माता के दर्शन करने पहुंचे और वहां जाकर उन्होंने माता को व्हिस्की का का चढ़ावा दिया है और यह देखकर हर कोई दंग है. राम गोपाल ने माता को व्हिस्की चढ़ाते हुए फोटो शेयर की है और लिखा है- 'मैं सिर्फ वोडका पीता हूं पर मैंने माता को व्हिस्की पिलाई है.' — Ram Gopal Varma (@RGVzoomin)