'ये क्या बना दिया यार', नवाजुद्दीन सिद्दीकी को नहीं पसंद आया था 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 2' का पहला कट
AajTak
नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने एक पॉडकास्ट में 'गैंग्स ऑफ वासेपुर पार्ट 2' के बारे में बात की. उन्होंने बताया है कि वो अपनी इस फिल्म के पहले कट से खुश नहीं थे. ऐसे में उनके मन में सवाल था कि डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने आखिर ये क्या बना दिया है.
एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दिकी और अनुराग कश्यप की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे भौकाल जोड़ी में से एक मानी जाती है. दोनों ने एक साथ इतनी लाजवाब फिल्मों में काम किया है जिसने फिल्म प्रेमियों को अपना मुरीद बना दिया. पहली बार दोनों ने साथ में 2004 में आई फिल्म 'ब्लैक फ्राइडे' में काम किया था. उस समय नवाज का फिल्म में छोटा रोल था लेकिन उसमें उनकी एक्टिंग ने अनुराग को काफी इंप्रेस किया था. बाद में वो उनकी फिल्मों में कई बार काम करते नजर आए.
दोनों की एक ऐसी फिल्म भी है जिसे ऑडियंस आज भी याद रखती है और वो है 'गैंग्स ऑफ वासेपुर पार्ट 2'. फिल्म इतनी बड़ी हिट साबित हुई कि आज 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के ऊपर पॉप कल्चर में मीम्स बनते है. फिल्म के कई डायलॉग आज भी लोगों को याद है. अक्सर नवाजुद्दीन की एक्टिंग कोई कर रहा होता है तो उनका फिल्म में ये डायलॉग 'बाप का, दादा का, भाई का, सबका बदला लेगा रे तेरा फैजल' ही इस्तेमाल किया जाता है. अब एक्टर ने बताया है कि वो अपनी इस फिल्म के पहले कट से खुश नहीं थे.
नवाजुद्दीन ने सुनाया किस्सा
हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने एक पॉडकास्ट में 'गैंग्स ऑफ वासेपुर पार्ट 2' के बारे में बात की. उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें इस बात की भनक थी कि वो कुछ अलग और बड़ा बना रहे है. नवाज ने बताया कि फिल्म की मेकिंग के दौरान उनकी सोच क्या थी. उन्होंने कहा, 'नहीं बिल्कुल नहीं. ये आप फिल्म में काम करने के दौरान कभी नहीं बता सकते. बल्कि मुझे तो जब फिल्म खत्म हुई तब भी नहीं पता चला था. जब मैंने फिल्म का पहला कट देखा, मुझे लगा ये क्या बना दिया है यार. लेकिन जब मैंने फिल्म कान्स में देखी, बाद में जब उसपर पूरा काम किया गया, तब मुझे समझ आया क्यों अनुराग अनुराग है.'
एक्टर के काम से खुश नहीं थे अनुराग
नवाज आगे कहते हैं, 'वो बहुत दिमाग वाला आदमी है. उसने हिंदी सिनेमा का चेहरा ही बदल दिया और पूरी दुनिया ने ये देखा. उसको शायद अपने ही देश में नहीं माना जाता लेकिन माफ करना दुनिया जानती है कि उसने क्या किया है.'
करण इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर खूब चर्चा में हैं. उनका एक रैम्प वॉक वीडियो भी वायरल हुआ था, जहां वो हद से ज्यादा फिट नजर आए थे. करण 52 साल के हो चुके हैं ऐसे में उनका ये जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन यूजर्स के लिए शॉकिंग रहा. लोगों का मानना है कि करण ने कॉस्मेटिक सर्जरी की मदद से अपना हुलिया बदला है.