'ये कोई राष्ट्रीय मुद्दा नहीं है', पुणे पोर्श कार हादसे पर बोले शरद पवार
AajTak
शरद पवार ने पुणे पोर्श कार हादसे पर कहा,'मुझे नहीं लगता कि मेरा इस मुद्दे से कोई लेना-देना है. मैं इसे राष्ट्रीय मुद्दा नहीं मानता और मुझे हर घटना पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. मुझे लगता है कि इस मुद्दे को देखना राज्य के गृह मंत्री का कर्तव्य है. इस मुद्दे को किसी और चीज में भटकाने की जरूरत नहीं है.'
महाराष्ट्र के पुणे शहर का पोर्श कार हादसा इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मामले में एक नाबालिग लड़के पर पोर्श कार से बाइक सवार दो इंजीनियर्स का एक्सीडेंट करने का आरोप है. हादसे में दोनों की मौत हो चुकी है. जब एनसीपी चीफ शरद पवार से इस मुद्दे को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह इसे राष्ट्रीय मुद्दा नहीं मानते हैं.
शरद पवार ने कहा,'मुझे नहीं लगता कि मेरा इस मुद्दे से कोई लेना-देना है. मैं इसे राष्ट्रीय मुद्दा नहीं मानता और मुझे हर घटना पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. मुझे लगता है कि इस मुद्दे को देखना राज्य के गृह मंत्री का कर्तव्य है. इस मुद्दे को किसी और चीज में भटकाने की जरूरत नहीं है.'
नाबालिग की जमानत रद्द बता दें कि जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड बुधवार को नाबालिग आरोपी की जमानत रद्द कर चुका है. उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. इससे पहले पुलिस ने उसके बिल्डर पिता को गिरफ्तार किया गया था, जिसे कोर्ट ने 24 मई तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है. पुणे पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक जेजे बोर्ड ने नाबालिग आरोपी को 5 जून तक बाल सुधार गृह में भेज दिया है. पुणे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया कि नाबालिग आरोपी पर एक वयस्क की तरह मुकदमा चलाया जाना चाहिए. इसके लिए पुलिस ने ऊपरी अदालत से अनुमति मांगी है.
क्या है पूरा मामला? पुणे में 17 साल के लड़के ने शराब के नशे में अपनी पोर्श कार से बाइक सवार दो इंजीनियरों को रौंद दिया था. हादसे में दोनों (लड़का-लड़की) की मौत हो गई थी. मरने वालों की पहचान अनीश अवधिया (24 साल) और अश्विनी कोष्टा (24 साल) के रूप में हुई है. दोनों मध्य प्रदेश के रहने वाले थे और पुणे में काम करते थे.इस मामले में जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने कुछ शर्तों के साथ आरोपी नाबालिग को रिहा कर दिया था. पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें बार के दो मैनेजर, बार का मालिक, होटल कर्मचारी और आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल का नाम शामिल है.
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'