
'यूरोप में कर सकते हैं तो भारत में क्यों नहीं?', मेट्रो में Kiss करने वाले कपल के सपोर्ट में उतरे लोग
AajTak
Couple Kissing in Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में किस करते कपल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इनके सपोर्ट में बहुत से लोग उतरे हैं. इनका कहना है कि इस सबको नॉर्मलाइज किया जाना चाहिए.
दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में 'प्यार का इजहार' कोई नई बात नहीं है. जगह-जगह कपल एक दूसरे को बाहों में लिए दिख जाएंगे. कई बार तो मेट्रो के भीतर भी खुलेआम रोमांस होता है. ये चीजें कुछ लोगों को तो ठीक लगती हैं, लेकिन कुछ को खटकती हैं. रोमांस से याद आया... इस वक्त एक कपल के Kiss वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इनके खुलेआम प्यार के इजहार (Couple Kiss Video) का विरोध तो हुआ कि ये सब पब्लिक प्लेस में ही क्यों हो रहा है? तो वहीं कुछ लोग सपोर्ट में भी बहुत लोग उतरे हैं.
इनके सपोर्ट में उतरे लोगों का कहना है कि किसी से बिना पूछे उनके प्राइवेट मूमेंट को रिकॉर्ड करना गलत है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ये सब भारत में नॉर्मलाइज किया जाना चाहिए. ये कपल आपस में किस कर रहा है और इससे किसी को कोई नुकसान तो नहीं पहुंच रहा.
कपल के सपोर्ट में उतरे लोग?
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'हाल में ही ट्विटर पर दिल्ली मेट्रो में किस करने वाले कपल का वीडियो शेयर किया गया है. इसे सांस्कृतिक नरसंहार की घटना बताया जा रहा है. जब मैं पहली बार यूरोप गया था, तब मुझे खुलेआम प्यार का इजहार करने वाले लोगों को देखकर खुशी हुई, इसका गवाह बनना मेरी पसंदीदा चीज बन गई.'
A video of a couple kissing in #DelhiMetro was recently shared on Twitter with the claim that it was an act of cultural genocide. When I visited Europe for the first time, I was delighted to see people expressing their love openly, and it became my favourite thing to witness.
एक अन्य यूजर ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि दिल्ली मेट्रो में लोग रोजाना किस करेंगे, ताकि जो देखने लायक नहीं है, वो फैशन से बाहर हो जाए. अपने काम से काम रखें.'

साइबर स्कैमर्स पर बड़ा एक्शन लेते हुए सरकार ने कई हजार WhatsApp नंबर और Skype ID को ब्लॉक कर दिया है. ये जानकारी राज्यसभा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि सरकार और सरकारी एजेंसियों ने लोगों को साइबर स्कैमर्स से बचाने के लिए क्या-क्या प्रयास किए और कितने हजार लोगों की रकम को बचाया.

Holika Dahan 2025 Muhurat: होलिका दहन पर आज सिर्फ इतने मिनटों का ही मुहूर्त, जानें पूजन विधि और उपाय
Holika Dahan 2025 muhurat: 13 मार्च यानी आज होलिका दहन किया जाएगा. होलिका दहन में तिथि, भद्रा और शुभ मुहूर्त का विशेष ध्यान रखा जाता है. लेकिन होलिका दहन पर आज सुबह 10 बजकर 35 मिनट से रात 11 बजकर 26 मिनट तक भद्रा का साया रहने वाला है. होलिका दहन का शुभ मुहूर्त आज रात 11 बजकर 26 मिनट से शुरू होगा और 14 मार्च को रात्रि में 12 बजकर 30 मिनट पर मुहूर्त का समापन होगा.

Jharkhand constable Running rule changed: झारखंड सरकार ने सिपाही भर्ती में 10km दौड़ का नियम हटाने का फैसला लिया है. पिछली बहाली के दौरान 12 से ज्यादा मौत हुई थी जिससे हड़कंप मच गया था जिसे सरकार के खिलाफ विपक्ष ने बड़ा मुद्दा बनाया था. सरकार पर चुनाव से पहले आरोप लगे थे कि युवाओं को नौकरी बांटने के बजाय मौत बांटा जा रही है.

Realme Holi Sale में कई स्मार्टफोन्स पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. कंपनी बजट और प्रीमियम दोनों ही फोन्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. अगर आप नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो इस सेल को देख सकते हैं. इसमें आपको EMI पर फोन से लेकर कूपन, बैंक डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स मिल रहे हैं. आइए जानते हैं सेल की डिटेल्स.

14 मार्च को साल का पहला चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. इस बार चंद्रग्रहण के दिन होली का संयोग भी बनने जा रहा है. साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 14 मार्च, शुक्रवार को सुबह 9 बजकर 27 मिनट से शुरू होगा और समापन दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर होगा. तो चलिए जानते हैं साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में दिखेगा या नहीं. देखिए.

Vivo Upcoming Phones: वीवो भारतीय बाजार में जल्द ही नए डिवाइसेस को लॉन्च कर सकता है. कंपनी के नए स्मार्टफोन्स अल्ट्रा प्रीमियम कैटेगरी के होंगे, जिनकी कीमत 1 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. हालांकि, ब्रांड ने आधिकारिक रूप से इन फोन्स की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. कंपनी X200 Ultra और X200 Mini को लॉन्च कर सकती है.