यूट्यूबर मैक्सटर्न की पिटाई के मामले में मुश्किल में एल्विश, गुरुग्राम पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया
AajTak
बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव हाल ही में सागर ठाकुर (मैक्सटर्न) नाम के यूट्यूबर को बुरी तरह से पीटते दिखे थे. इस मामले में अब एल्विश यादव को गुरुग्राम पुलिस ने 41A के तहत नोटिस भेजा है. उनसे पूछताछ की जाएगी.
बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव हाल ही में सागर ठाकुर (मैक्सटर्न) नाम के यूट्यूबर को बुरी तरह पीटते दिखे थे. इस मामले में अब एल्विश की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. Elvish Yadav को गुरुग्राम पुलिस ने पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है.
एल्विश यादव को गुरुग्राम पुलिस ने 41A के तहत नोटिस भेजा है. मामले की पूछताछ के लिए एल्विश को ये नोटिस भेजा गया है. एल्विश को 12 मार्च को सेक्टर 53 में स्थित पुलिस स्टेशन में बुलाया गया है, जहां उनसे सागर ठाकुर (मैक्सटर्न) संग मारपीट करने के मामले में पूछताछ की जाएगी.
एल्विश के खिलाफ FIR भी दर्ज बीते दिनों सागर ठाकुर संग हाथापाई करते हुए एल्विश का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था, जिसके बाद उनपर गुरुग्राम के सेक्टर 53 थाने में आईपीसी की धारा 147, 149, 323, 506 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी. अब इस मामले में आगे की पूछताछ करने के लिए एल्विश को पुलिस ने नोटिस भेजा गया है.
मैक्सटर्न ने एल्विश पर लगाए गंभीर आरोप मैक्सटर्न ने एल्विश यादव के खिलाफ उनके साथ मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज कराई है. मैक्सटर्न का ये भी कहना है कि एल्विश ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. मैक्सटर्न ने पुलिस को बताया कि उन्हें एल्विश ने मिलने के लिए बुलाया था. लेकिन एल्विश अपने साथ 8-10 गुंडे लेकर आए थे, जो शराब के नशे में धुत थे. सभी ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी.
एल्विश पर मैक्सटर्न का ये भी आरोप है कि यूट्यूबर ने उनकी रीढ़ की हड्डी तोड़ने की कोशिश की थी. सागर की मांग है कि पुलिस एल्विश के खिलाफ जल्द से जल्द कोई एक्शन ले.
क्यों हुई एल्विश-मैक्सटर्न के बीच दुश्मनी? दरअसल, हाल ही में हुए सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में एल्विश यादव और मुनव्वर फारुकी को क्रिकेट मैच के दौरान एक दूसरे से गले मिलते हुए देखा गया था. दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसके बाद एल्विश ट्रोल्स के निशान पर आ गए थे. मुनव्वर फारुकी के साथ एल्विश यादव की फोटो कुछ यूजर्स को अच्छी नहीं लगी थी. सागर ठाकुर ने भी एल्विश यादव का मुनव्वर फारुकी की फोटो ट्वीट की थी, जिससे एल्विश गुस्सा हो गए. उस तस्वीर पर एल्विश यादव ने जवाब देते हुए लिखा था, 'भाई तू दिल्ली में रहता है, सोचा याद दिला दूं.'