यूक्रेन से लौटे मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए गाइडलाइंस जारी, NMC ने दिया मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन का मौका
AajTak
नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने एफएमजी अपनी पढ़ाई जारी रखने का भी मौका दिया है. साथ ही, जिन स्टूडेंट्स को फाइनल ईयर के दौरान महामारी या युद्ध-संबंधी कारणों से रुकावटों का सामना करना पड़ा और उन्होंने अपनी पढ़ाई और परीक्षाएं ऑनलाइन पूरी कीं, उनके लिए क्लिनिकल क्लर्कशिप अनिवार्य किया है.
रूस-यूक्रेन जंग या कोविड-19 कोरोना वायरस के दौरान वापस भारत लौटे मेडिकल ग्रेजुएट्स यानी फोरेन मेडिकल ग्रेजुएट्स (FMGs) के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने गाइडलाइंस जारी की है. एनएमसी ने उन विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट्स (एफएमजी) की परेशानी को कम करने के लिए स्टेट मेडिकल काउंसिल में रजिस्टर्ड होने का मौका दिया है.
मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन के साथ स्टाइपेंड का भी ऑप्शन जिन FMGs स्टूडेंट्स ने आंशिक रूप से विदेशी मेडिकल संस्थानों में अपने मेडिकल कोर्स को ऑफलाइन पूरा किया और भारत लौट आए, भले ही उन्होंने इंटर्नशिप पूरी की हो या नहीं, उन्हें संबंधित स्टेट मेडिकल काउंसिल से प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन प्राप्त करना होगा. इसके बाद, उन्हें 2021 के सीआरएमआई विनियमन के तहत एक साल की क्लिनिकल रोटेटिंग इंटर्नशिप (सीआरएमआई) से गुजरना होगा. ये एफएमजी भारतीय मेडिकल स्नातकों द्वारा प्राप्त स्टाइपेंड के बराबर स्टाइपेंड के लिए भी पात्र होंगे.
एक साल की क्लिनिकल क्लर्कशिप नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने एफएमजी अपनी पढ़ाई जारी रखने का भी मौका दिया है. जिन स्टूडेंट्स की फाइनल ईयर की पढ़ाई कोविड-19 या रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह बंद हुई है और जिन्होंने अपना एफएमजी कोर्स व एग्जाम पूरी तरह से ऑनलाइन दिए हैं, उनके लिए देश के भीतर एक साल की क्लिनिकल क्लर्कशिप (सीसी) अनिवार्य की है.
दो साल क्लिनिकल क्लर्कशिप जिन एफएमजी को फाइनल ईयर के दौरान महामारी या युद्ध-संबंधी कारणों से रुकावटों का सामना करना पड़ा और उन्होंने अपनी पढ़ाई और परीक्षाएं ऑनलाइन पूरी कीं, उन्हें दो साल की क्लिनिकल क्लर्कशिप से गुजरना जरूरी है. लॉगबुक द्वारा प्रमाणित और कॉलेज प्राधिकारी द्वारा मान्यता प्राप्त इस क्लर्कशिप का मकसद प्रैक्टिकल ट्रेनिंग की गैर-मौजूदगी की भरपाई करना है. पिछले परिदृश्यों के समान, भारतीय मेडिकल कॉलेज एफएमजी से अधिकतम 5,000 रुपये प्रति माह क्लर्कशिप फीस ले सकते हैं.
दूसरे देश से भी डिग्री पूरी करने का ऑप्शन इसके अलावा एनएमसी ने यूक्रेन के एफएमजी को भारत को छोड़कर किसी दूसरे देश में अपनी पढ़ाई जारी रखने का भी ऑप्शन दिया है. हालांकि, इन छात्रों को डिग्रियां उस विश्वविद्यालय द्वारा ही प्रदान की जाएंगी जहां वे माइग्रेट करना चाहते हैं. ट्रांसफर, माइग्रेशन या गतिशीलता के लिए यह प्रावधान सार्वजनिक नोटिस जारी होने की तारीख से तीन महीने के भीतर शुरू किया जाना चाहिए.
अमेरिका में एक युवती को खाने की हर चीज से एलर्जी है. ऐसे में वह अपनी भूख मिटाने के लिए सिर्फ दो तरह के स्पेशल फूड सप्लीमेंट पर निर्भर हैं. उसे इस दुर्लभ बीमारी का पता 2017 में चला था. इसके बाद से वह सिर्फ दो तरह का ही खाना खाती हैं. जानते हैं ये दो फूड आयटम क्या-क्या हैं और कैसे जिंदगी जी रही है ये लड़की?
मुनीर खान की सबसे खास बात यह है कि उनकी नवाचारों का उद्देश्य आम लोगों के जीवन को और भी सुविधाजनक बनाना है. चाहे वह एक ‘स्मार्ट वॉटर बोटल’ हो, ‘स्मार्ट सॉइल टेस्टिंग डिवाइस’ हो, या हाल ही में विकसित किया गया ‘एआई-एन्हांस्ड आई-ग्लासेस’, हर एक आविष्कार में एक ऐसी विशेषता है जो जीवन को सरल और सुविधाजनक बनाती है.
'मुझे आर्मी में नहीं जाना...', सेना में भर्ती से बचने के लिए लड़के ने खा-खाकर बढ़ा लिया वजन, हुई जेल
दक्षिण कोरिया में एक 26 साल के शख्स ने सेना में शामिल होने से बचने के लिए ऐसा तिकड़म लगाया कि उसे जेल की हवा खानी पड़ गई. यह मामला इस समय सुर्खियों में है और बेहद दिलचस्प भी.
सीबीएसई बोर्ड 10वीं और कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों की घोषणा पहले ही कर दी है. अब बोर्ड की तरफ से परीक्षा को लेकर गाइडलाइंस जारी हुई है. भारत और विदेश में सभी सीबीएसई-संबद्ध स्कूलों के लिए 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा, प्रोजेक्ट वर्क और आंतरिक मूल्यांकन 1 जनवरी, 2025 से आयोजित किया जाएगा.