यूक्रेन बॉर्डर पर बंद हुआ Tesla Cybertruck, एलॉन मस्क ने अमेरिका में बैठे-बैठे कर दिया डिसेबल?
AajTak
Tesla Cybertruck को क्या रिमोटली डिसेबल किया जा सकता है? कई लोग ये सवाल कर रहे हैं. इस सवाल की वजह है चेचन्या लीडर रमजान कादिरोव का किया दावा. उन्होंने दावा किया है कि रूस यूक्रेन में इस्तेमाल हो रहे एक साइबरट्रक को एलॉन मस्क ने डिसेबल कर दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि ये साइबरट्रक खुद एलॉन मस्क ने उन्हें गिफ्ट किया था.
Tesla Cybertruck उन चुनिंदा कार्स में से एक है, जो लॉन्च होने के बाद भी सालों तक चर्चा में बनी रहती हैं. कंपनी ने इस कार को साल 2019 में पेश किया था, लेकिन बाजार में कई सालों की देरी से पहुंचा. खैर इस वक्त Cybertruck के चर्चा में रहने की वजह है उसका बंद हो जाना.
चेचन्या लीडर रमजान कादिरोव ने टेस्ला CEO Elon Musk पर आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि मस्क ने उनके साइबरट्रक को रिमोटली डिसेबल कर दिया है. इस साइबरट्रक को रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में भेजा गया था.
कादिरोव ने गुरुवार को दावा किया था कि उन्होंने जिस साइबरट्रक को जंग में भेजा था. उस पर मशीन गन इंस्टॉल की गई थी और वो जंग में काफी अच्छा काम कर रही थी. उन्होंने शुक्रवार को बताया कि जंग में अब उन्होंने दो अन्य Cybertruck को भेजा है.
यह भी पढ़ें: Xiaomi ने चुपके से किया ये काम, Tesla से पहले भारत लाई अपनी इलेक्ट्रिक कार SU7
चेचन्या लीडर ने दावा किया है कि जंग में जिस साइबरट्रक को रिमोटली डिसेबल किया गया है, उसे एलॉन मस्क ने उन्हें गिफ्ट किया था. हालांकि, मस्क ने इस तरह के दावों का खंडन किया है. मस्क ने X पर लिखा, 'क्या आप इतने मूर्ख हैं कि आपको लगता है कि मैं एक रूसी जनरल को साइबरट्रक गिफ्ट करूंगा.'
सवाल ये है कि क्या Tesla Cybertruck को रिमोटली बंद किया जा सकता है. Tesla ने आधिकारिक रूप से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. हालांकि, Tesla के साइबरट्रक को रिमोटली बंद किया जा सकता है. इसकी वजह कार का सॉफ्टवेयर है.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.
बिहार के वैशाली जिले के महुआ में शिक्षा विभाग ने एक पुरुष शिक्षक को मेटरनिटी लीव दे दी, जिससे हंगामा मच गया. शिक्षक जीतेन्द्र कुमार को 2 से 10 दिसंबर तक मेटरनिटी लीव पर छुट्टी मिली, जो सरकारी पोर्टल पर दिखाया गया. सरकारी पोर्टल पर छुट्टी का प्रदर्शित आकड़ा वायरल हुआ तो लोगों ने मजाक बनाना शुरू कर दिया.