यूक्रेन को हथियार सप्लाई कर रहा पाकिस्तान! रूसी राजदूत ने दिया बड़ा बयान
AajTak
पाकिस्तान की ओर से यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई की खबरों पर भारत में रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव ने बड़ा बयान दिया है. रूसी राजदूत ने कहा है कि कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है और अगर यह सच है तो हम मामले को गंभीरता से लेंगे.
पाकिस्तान की ओर से यूक्रेन को हथियार भेजने की रिपोर्ट्स पर भारत में रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. रूसी राजदूत अलीपोव ने कहा कि, ''हां इस तरह की कई रिपोर्ट्स और जानकारी मिली हैं, हम इस मामले को काफी गंभीरता के साथ ले रहे हैं. अगर यह सच निकला तो साफ तौर पर यह रूस के खिलाफ माना जाएगा, जिसे अनदेखा नहीं किया जा सकता है.
रूसी राजदूत ने आगे कहा कि हम ऐसी रिपोर्ट्स और खबरें काफी गंभीरता के साथ लेते हैं, क्योंकि ये सीधे तौर पर जमीनी स्थिति को प्रभावित करती हैं. रूसी राजदूत ने आगे कहा कि वह यह भी देख रहे हैं कि इस तरह की स्थिति विवाद को तेजी और शांति के साथ खत्म होने में बाधक न बन जाए.
मालूम हो कि पिछले कुछ समय से कई ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं, जिनमें यह दावा किया गया कि पाकिस्तान यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई कर रहा है. मामले ने तूल पकड़ा तो पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने सफाई देते हुए सभी दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया था.
पाकिस्तान की ओर से कहा गया था कि रूस और यूक्रेन युद्ध में पाकिस्तान की भूमिका हमेशा तटस्थ रही है. पाकिस्तान की ओर से यूक्रेन को किसी भी तरह का कोई हथियार नहीं दिया गया है.
जुलाई में यूक्रेन के विदेश मंत्री ने की थी पाकिस्तान यात्रा
पिछले कई महीनों से इस तरह की रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई करता है. अटकलों का बाजार उस समय और गर्म हो गया, जब जुलाई महीने में यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्री कुलेबा ने पाकिस्तान की यात्रा की थी. यूक्रेन के विदेश मंत्री ने अपनी इस यात्रा के दौरान पाकिस्तानी सेना के आला-अधिकारियों समेत दूसरे बड़े लोगों से मुलाकात की थी.
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है? क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है? क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को लग रहा है कि ईरान में सरकार बदलने के बाद पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा. देखें वीडियो.
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है. क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है. क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को ऐसा क्यों लग रहा है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा? देखें.
हिंसक प्रदर्शनों के बीच अगस्त में शेख हसीना की सरकार गिर गई, और उन्होंने भारत में शरण ली. फिलहाल बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस सरकार है, जो देश पर हसीना को लौटाने का दबाव बना रही है. हाल में एक बार फिर वहां के विदेश मंत्रालय ने राजनयिक नोट भेजते हुए पूर्व पीएम की वापसी की मांग की. भारत के पास अब क्या विकल्प हैं?