यहूदियों ने लगाया अरब मुर्दाबाद का नारा, भड़के इजरायली विदेश मंत्री
AajTak
यरुशल में यहूदी प्रदर्शनकारियों ने मार्च के दौरान 'अरब मुर्दाबाद' के नारे लगाए. इसे लेकर इजरायल के विदेश मंत्री यैर लैपिड ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि यहूदी ऐसे नहीं होते. एक इजरायली के लिए भी यह ठीक नहीं है. निश्चित तौर पर हमारा राष्ट्रध्वज भी इसकी अनुमति नहीं देता है.
इजरायल में हजारों की तादाद में दक्षिणपंथी राष्ट्रवादियों ने पूर्वी यरुशलम में राष्ट्रध्वज के साथ मंगलवार को मार्च निकाला. इस मार्च के चलते इजरायल का फिलिस्तीन के साथ फिर से तनाव बढ़ गया है. इजरायल में नई गठबंधन सरकार को बने दो दिन ही हुए हैं और नई चुनौती सामने आ गई है. इस फ्लैग मार्च में यहूदी प्रदर्शनकारियों ने 'अरब मुर्दाबाद' के नारे लगाए जिसे लेकर इजरायल के विदेश मंत्री यैर लैपिड ने नाराजगी जाहिर की है. (फोटो-AP) येर लैपिड ने अरब मुर्दाबाद के नारे पर हिब्रू भाषा में ट्वीट किया, 'यहूदी ऐसे नहीं होते. एक इजरायली के लिए भी यह ठीक नहीं है. निश्चित तौर पर हमारा राष्ट्रध्वज भी इसकी अनुमति नहीं देता है. हाथ में इजरायली ध्वज लेकर हम नफरत की भाषा नहीं बोल सकते. यह माफी लायक नहीं है. ये कैसे हो सकता है कि आपने हाथ में इजरायली झंडा ले रखा है और अरब मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं.' (फोटो-@ArabNewsjp) את מצעד הדגלים במתכונת הנוכחית צריך היה לאשר. אני מברך את שר לבט״פ @omerbarlev על עבודת המטה המצוינת וניהול האירוע. יחד עם זאת, העובדה שיש גורמים קיצוניים שבשבילם דגל ישראל מייצג שנאה וגזענות היא מתועבת ובלתי נסלחת.More Related News
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.