'मोहम्मद शमी की कमी खलेगी, फिर भी...', भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के विजेेता पर दिग्गज ने कर डाली भविष्यवाणी
AajTak
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. खेल भारत को शमी की कमी खलेगी, लेकिन फिर भी टीम इंडिया ज्यादा मजबूत और उसके जीतने की दावेदारी ज्यादा है. यह बात अफ्रीकी टीम के दिग्गज खिलाड़ी फैनी डिविलियर्स ने कही.
टी20 सीरीज बराबरी और वनडे सीरीज में परचम लहराने के बाद अब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी. टीम इंडिया आज तक साउथ अफ्रीका की सरजमी पर टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी. इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज फैनी डिविलियर्स ने इस सीरीज को बड़ी भविष्यवाणी की है. फैनी ने कहा भारत को इस सीरीज में वनडे वर्ल्ड कप के सुपर स्टार मोहम्मद शमी की कमी खलेगी,
आगे फैनी ने कहा कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी. एक समय एलन डोनाल्ड के साथ खतरनाक जोड़ी बनाने वाले डिविलियर्स ने भारत के तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, शमी और मोहम्मद सिराज की खुलकर तारीफ की. डिविलियर्स ने 26 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले पीटीआई से बातचीत में कहा कि टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतने के इरादे से पहुंची है.
उन्होंने कहा,'पहली बार भारतीय टीम के पास ऐसे तेज गेंदबाज हैं जो कि केवल लेंथ ही नहीं सही लाइन पर गेंदबाजी कर सकते हैं. भारत कई सालों से दक्षिण अफ्रीका का दौरा करता रहा है लेकिन उसके कुछ तेज गेंदबाज ही सही लाइन से गेंदबाजी करते थे, पर अब अब आपके पास बुमराह और सिराज हैं. मैं इस बात को स्वीकार करता हूं कि शमी के नहीं खेलने से बड़ा अंतर पैदा होगा, पर लेकिन सिराज- बुमराह ऐसे गेंदबाज हैं जो लाइन पर गेंदबाजी कर सकते हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज ऑफ स्टंप से लेग स्टंप की तरफ गेंदबाजी करते हैं.'
फैनी ने आगे कहा, 'दक्षिण अफ्रीका के पास ऐसे तेज गेंदबाज हैं जो अधिक से अधिक गति से गेंदबाजी करने पर ध्यान दे रहे हैं. केवल रबाडा ही अच्छी लाइन पर गेंदबाजी कर सकता है, मेरा मानना है कि भारत के पास दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतने का यह बहुत अच्छा मौका है.'
फैनी से जब पूछा गया कि शमी की अनुपस्थिति के कारण दोनों टीम के पास सीरीज जीतने का बराबरी का मौका है, इस पर उन्होंने कहा,'मेरा मानना है कि भारत के पास सीरीज जीतने का 65 प्रतिशत मौका है.'
तो मोहम्मद शमी तोड़ देते अनिल कुंबले का रिकॉर्ड
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दूसरे टेस्ट से कप्तान रोहित शर्मा वापसी कर रहे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यही होगा कि रोहित की वापसी के बाद कौन कुर्बानी देगा और ओपनिंग में कौन मोर्चा संभालेगा?