मोटे और ज्यादा वजन वाले लोगों के 'अच्छे दिन', सुपरमार्केट में छूट, मुफ्त शॉपिंग वाउचर
AajTak
ब्रिटेन में अधिक वजन वाले लोगों को 6 मिलियन पाउंड यानी की 61,81,51,800 रु की एनएचएस योजना के तहत सुपरमार्केट में छूट, शॉपिंग वाउचर और भी कई लाभ दिए जाएंगे. ऐसा उन्हें अपने वजन को कम करने के लिए प्रोत्साहन राशि के तौर पर दिया जाएगा.
आम तौर पर ज्यादा वजन वाले लोगों को खाने-पीने के चीजों से दूर रहने की सलाह दी जाती है लेकिन क्या आपको पता है ब्रिटेन में अधिक वजन वालें लोगों को सुपरमार्केट में छूट मिलेगी. इतना ही नहीं उन्हें शॉपिंग वाउचर भी बतौर गिफ्ट दिया जाएगा. (तस्वीर - Getty) ब्रिटेन में अधिक वजन वाले लोगों को 6 मिलियन पाउंड यानी की 61,81,51,800 रु की एनएचएस योजना के तहत सुपरमार्केट में छूट, शॉपिंग वाउचर और भी कई लाभ दिए जाएंगे. ऐसा उन्हें अपने वजन को कम करने के लिए प्रोत्साहन राशि के तौर पर दिया जाएगा. (तस्वीर - Getty) सुपरमार्केट और फिटनेस कंपनियों को 'स्वास्थ्य प्रोत्साहन' योजना चलाने के लिए ब्रिटेन में सरकार की तरफ से आमंत्रित किया जा रहा है जिसके सफल साबित होने पर इसे पूरे इंग्लैंड में लागू किया जा सकता है. (तस्वीर - Getty)More Related News
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.