
'मोटी है, गैस टैंकर दिखती है', राशि खन्ना ने खूब सुनी खरी- खोटी, झेले रिजेक्शन्स, चौंका देगा ट्रांसफॉर्मेशन
AajTak
दर्शक शाहिद, राशि और विजय की जोड़ी देखने के लिए बेताब हो रहे हैं. वेब सीरीज में राशि के रोल के बारे में बात करें तो वह एक सरकारी अधिकारी की भूमिका में दिखाई देने वाली हैं, जो देश में चल रहे गोरख धंधों को जड़ से उखाड़ने के लिए प्रयास कर रही हैं. राशि खन्ना एक मजबूत और साहसी सरकारी अधिकारी के रूप में काफी दमदार लग रही हैं.
More Related News

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.