
मैन्युअल कार को बनाना चाहते हैं ऑटोमेटिक? हो सकता है बड़ा नुकसान, बर्बाद हो जाएगी गाड़ी
AajTak
Convert Manual Transmission to Automatic: क्या आप भी अपनी पुरानी मैन्युअल कार को ऑटोमेटिक बनाना चाहते हैं. वैसे आप ऐसा कर सकते हैं, लेकिन इसमें मोटा खर्चा आएगा. क्या आपको ऐसा करना चाहिए. आइए जानते हैं इस मामले की डिटेल्स.
शहर के बंपर-टू-बंपर ट्रैफिक में कई बार मैन्युअल कार परेशान कर देती है. इसकी वजह बार-बार गियर शिफ्ट करना होता है. वैसे तो रेगुलर ड्राइव करने वाले यूजर्स को गियर शिफ्ट में कोई दिक्कत नहीं होती है, लेकिन ऑटोमेटिक कार्स का कॉन्सेप्ट भी तो किसी वजह से आया होगा. भारत में बड़ी संख्या में लोग मैन्युअल कार यूज करते हैं और ऐसे में उनका एक सवाल रहता है कि क्या वह अपनी कार को ऑटोमेटिक में तबदील कर सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है इसका जवाब.
इस सवाल का एक शब्द में जवाब 'हां' है. यानी आप अपनी मैन्युअल कार को ऑटोमेटिक में बदल सकते हैं. इसके लिए आपको सही टूल और इक्विपमेंट इस्तेमाल करना होगा. इतना ही नहीं आपको एक काबिल मैकेनिक की जरूरत पड़ती है. मैन्युअल से ऑटोमेटिक कार में चेंज करना एक कॉमन बात है. खासकर उन लोगों में जो शहरों में सिंपल और स्मूद ड्राइविंग एक्सपीरियंस चाहते हैं.
आप पूरे ट्रांसमिशन असेंबली को चेंज करके आसानी से अपनी मैन्युअल कार को ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में बदल सकते हैं. इस बदलाव के लिए आपको इलेक्ट्रिकल विंग, ECU (इलेक्ट्रिक्ल कंट्रोल सिस्टम), गियर लीवर टॉर्क कन्वर्टर, टोटल गियर बॉक्स रिप्लेसमेंट, फ्लाय वील, फ्लाय वील मीटर रीडिंग कंसोल, लीकेज गियरबॉक्स कंसोल समेत कई आइटम्स की जरूरत होगी.
एक्सपर्ट्स की मानें तो कार को मैन्युअल से ऑटोमेटिक में बदलना आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है. ऐसे ही एक सवाल के जवाब में ऑटोमोबाइल पोर्टल Zigwheels ने जवाब दिया है, जिसके मुताबिक ऐसा करना आपकी कार और जेब दोनों को नुकसान पहुंचा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको पूरी ट्रांसमिशन असेंबली चेंज करनी होगी.
लॉन्ग टर्म के लिए ऐसा करना सही नहीं होगा. इससे आपकी कार की वारंटी भी खत्म हो जाएगी. साथ ही अगर कन्वर्जन काम नहीं करता है, तो आपकी कार बेकार हो सकती है. एक्सपर्ट्स ऐसा न कराने की सलाह देते हैं.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!