मैथ्यू पेरी की मौत में जिस 'केटामाइन क्वीन' को किया गिरफ्तार, कौन है वो जसवीन संघा?
AajTak
एक्टर मैथ्यू पेरी की मौत के केस में बड़ा मोड़ आया है. इस मामले में लॉस एंजलिस पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन पांच आरोपियों में 'केटामाइन क्वीन' के नाम से जानी-जाने वाली जसवीन संघा का नाम भी शामिल है. आखिर कौन है जसवीन संघा और क्यों उसे मिला 'केटामाइन क्वीन' का नाम?
हॉलीवुड शो 'फ्रेंड्स' फेम एक्टर मैथ्यू पेरी की मौत के केस में बड़ा मोड़ आया है. इस मामले में लॉस एंजलिस पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन सभी पर एक्टर को केटामाइन ड्रग बेचने, उनके शरीर में इसे इंजेक्ट करने और उनकी हत्या करने का आरोप है. इन पांच आरोपियों में 'केटामाइन क्वीन' के नाम से जानी-जाने वाली जसवीन संघा का नाम भी शामिल है. आखिर कौन है जसवीन संघा और क्यों उसे मिला 'केटामाइन क्वीन' का नाम?
कौन है 'केटामाइन क्वीन' जसवीन संघा?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जसवीन संघा ब्रिटिश और अमेरिकन नागरिकता रखने वाली 41 साल की महिला है. खतरनाक ड्रग्स का कारोबार करने को लेकर प्रशासन की निगाहें लंबे वक्त से संघा पर थीं. बताया जा रहा है कि जसवीन संघा अपने नॉर्थ अमेरिका स्थित घर से अपना ड्रग ऑपरेशन चलाया करती थी. अपने घर पर वो ड्रग्स को रखती, उनके पैकेज बनाती और उन्हें बेचती थी. इससे पहले अधिकारी उसके घर को 'ड्रग्स बेचने वाला इंपोरियम' भी बता चुके हैं. जसवीन संघा के चर्चे उनके इंडियन नाम की वजह से देश में हो रहे हैं.
संघा ने अपने घर पर केटामाइन सहित methamphetamine, कोकीन और डॉक्टर के पर्चे से मिलने वाले ड्रग्स जैसे जैनेक्स रखे हुए थे. जसवीन संघा पर आरोप है कि उसने मैथ्यू पेरी के लिए केटामाइन की 50 वाइल बेची थी. इनकी कीमत 11 हजार यूएस डॉलर यानी लगभग 9.23 लाख रुपये है. संघा ने अपना ड्रग्स का कारोबार जून 2019 में शुरू किया था. उसपर जांच मार्च 2024 में शुरू हुई जब उसे methamphetamine ड्रग बेचने के मामले पकड़ा गया.
जसवीन संघा के घर पर अधिकारियों ने रेड भी की. इस रेड में प्रशासन के अधिकारियों को लिक्विड केटामाइन की 79 बोतलें और लगभग 2000 मेथ पिल्स बरामद हुई हैं. इससे पता चलता है कि संघा किस हद तक गैर-कानूनी रूप से ड्रग्स का कारोबार कर रही थी. मैथ्यू पेरी की मौत के मामले में कोर्ट में जो दस्तावेज जमा किए गए हैं, उनमें जसवीन संघा पर बड़े आरोप हैं. इनके मुताबिक, पेरी ने एरिक फ्लेमिंग नाम के ब्रोकर की मदद से संघा से केटामाइन ड्रग लिया था.
एरिक फ्लेमिंग ने संघा से केटामाइन ड्रग खरीदकर मैथ्यू पेरी को मुहैया करवाए थे. डिटेल्स के मुताबिक, फ्लेमिंग ने 13 अक्टूबर 2023 को संघा से ड्रग्स लिये थे, जिन्हें उसने 14 अक्टूबर को पेरी को दिया. इसके बाद 24 अक्टूबर को एक बार फिर उसने पेरी को ड्रग्स दिए. संघा ने दो डील्स में फ्लेमिंग को 50 केटामाइन के वाइल दिए थे. इसमें बोनस के तौर पर 'केटामाइन लॉलीपॉप' भी शामिल थे, जो संघा से मैथ्यू पेरी के बड़े ऑर्डर से खुश होकर उनके लिए भेजे थे.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.