
'मैं सैफ अली खान हूं, जल्दी स्ट्रेचर लाओ', दर्द में चीखे एक्टर, ऑटोवाले ने बताई उस रात की कहानी
AajTak
सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मची हुई है. हमले के बाद सैफ बुरी तरह घायल हो गए थे. एक्टर को उनके बड़े बेटे इब्राहिम अली खान ऑटो रिक्शा में अस्पताल लेकर गए थे. जिस ऑटो रिक्शा में सैफ अली खान अपने बेटे संग अस्पताल पहुंचे अब उस ऑटो वाले ने पूरा हाल बताया है.
सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मची हुई है. बताया गया था कि हमले के बाद सैफ बुरी तरह घायल हो गए थे. इस हाल में एक्टर को उनके बड़े बेटे इब्राहिम अली खान ऑटो रिक्शा में अस्पताल लेकर गए थे. जिस ऑटो रिक्शा में सैफ अली खान अपने बेटे संग अस्पताल पहुंचे अब उसने पूरी कहानी सुनाई है. आखिर क्या हुआ था उस रात. कैसे घायल सैफ पहुंचे थे अस्पताल.
ऑटो ड्राइवर ने सुनाई पूरी कहानी
ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने अपना नाम भजन सिंह बताया है. भजन सिंह का कहना है कि वो उत्तराखंड से हैं और पिछले 20 सालों से ऑटो चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो रात की ही ड्यूटी करते हैं. ड्राइवर के मुताबिक, उन्होंने सैफ अली खान, उनके बेटे तैमूर और एक और शख्स को बिल्डिंग के गेट के बाहर से ऑटो में बैठाया था. एक्टर और उनके साथ के लोगों ने ड्राइवर से पूछा था कि अस्पताल पहुंचने में कितना वक्त लगेगा.
ड्राइवर ने ये भी कहा कि सैफ अली खान ने उस वक्त सफेद कुर्ता पहना हुआ था, जो खून से पूरी तरह सना हुआ था. उन्होंने आपस में बातचीत कर ऑटो वाले से उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाने को कहा था. ड्राइवर का कहना है कि उसे नहीं पता था कि जो घायल शख्स उसके ऑटो में बैठा है वो एक्टर सैफ अली खान हैं. उसे सैफ की पहचान तब हुई जब वो अस्पताल पहुंचकर ऑटो से नीचे उतरे और गार्ड से कहा, 'स्ट्रेचर लेकर आओ मैं सैफ अली खान हूं.'
ऑटो ड्राइवर ने बताया कि सैफ अली खान की बिल्डिंग के गेट पर कई लोग खड़े रिक्शा-रिक्शा चिल्ला रहे थे. उनके साथ ऑटो में दो लोग और एक बच्चा बैठा था. ऑटो से एक्टर खुद निकलकर अस्पताल के अंदर गए थे. ऑटो वाले का कहना है कि उसे इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि जिस शख्स की मदद उसने की वो सैफ अली खान है. लेकिन वो सैफ की मदद कर खुश है.
क्या है पूरा मामला?

john Abraham Exclusive: बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' कहे जाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम अपनी हर फिल्म में एक अलग कहानी लेकर आते हैं. अब वो एक बार फिर एक अनोखी देशभक्ति की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'द डिप्लोमेट' में वो एक इंडियन डिप्लोमेट का किरदार निभा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने क्या कहा? देखें VIDEO

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.