!['मैं कहां जाकर रोती...', विवादों में घिरी इमरजेंसी से परेशान कंगना रनौत, बोलीं- पॉलिटिकल फिल्म नहीं बनाऊंगी](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/677fb1f53a031-kangana-ranaut-092431798-16x9.jpeg)
'मैं कहां जाकर रोती...', विवादों में घिरी इमरजेंसी से परेशान कंगना रनौत, बोलीं- पॉलिटिकल फिल्म नहीं बनाऊंगी
AajTak
इमरजेंसी की मेकिंग के दौरान भी कंगना रनौत को कई जद्दोजहद करने पड़े, लेकिन उन्होंने कभी भी इसे काम के आड़े नहीं आने दिया. वो बोलीं, ''मैंने इस सेट पर कभी अपना आपा नहीं खोया. अगर आप प्रोड्यूसर हैं, तो आप किस पर अपना आपा खो देंगे?'
'इमरजेंसी' से कंगना रनौत दूसरी बार फिल्म प्रोडक्शन-डायरेक्शन में कदम रख रही हैं. एक्ट्रेस की होम प्रोडक्शन फिल्म इससे पहले मणिकर्णिका थी. लेकिन इमरजेंसी से कंगना को तमाम विवादों का सामना करना पड़ा. इससे कंगना बेहद तंग आ चुकी हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें बहुत बड़ा सबक मिल गया है. वो अब कभी कोई पॉलिटिकल फिल्म नहीं बनाएंगी.
इमरजेंसी फिल्म पिछले साल 2024 के सितंबर महीने में रिलीज होने वाली थी. लेकिन देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बायोपिक होने की वजह से फिल्म के कंटेंट पर कई तरह की आपत्तियां दर्ज कराई गईं. फिल्म को लेकर सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने पर भी खूब विवाद हुआ. कई तरह की बाधाओं को पार कर फाइनली फिल्म को 17 जनवरी की रिलीज डेट मिली.
'अब कभी पॉलिटिकल फिल्म नहीं बनाऊंगी'
न्यूज 18 से बातचीत में कंगना ने कहा कि उन्हें उनका सबक मिल गया है. वो बोलीं, "मैं फिर कभी कोई राजनीतिक फिल्म नहीं बनाऊंगी. मैं बहुत प्रेरित नहीं हूं. इसे बनाना बहुत मुश्किल है. अब मुझे समझ में आया कि बहुत से लोग ऐसा क्यों नहीं करते, खासकर वास्तविक जीवन के किरदारों पर. इतना कहने के बाद भी, मुझे लगता है कि अनुपम खेर जी ने मनमोहन सिंह के रूप में द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में कमाल किया. ये उनके सर्वश्रेष्ठ एक्ट में से एक है. लेकिन अगर आप मुझसे पूछें, तो मैं इसे फिर कभी नहीं बनाऊंगी.
'कहां जाकर रोती'
इमरजेंसी की मेकिंग के दौरान भी उन्हें कई जद्दोजहद से गुजरना पड़ा, लेकिन उन्होंने कभी भी इसे काम के आड़े नहीं आने दिया. वो बोलीं, ''मैंने इस सेट पर कभी अपना आपा नहीं खोया. अगर आप प्रोड्यूसर हैं, तो आप किस पर अपना आपा खो देंगे?'' हंसते हुए कंगना आगे बोलीं, ''एक डायरेक्टर के तौर पर, आप प्रोड्यूसर से लड़ सकते हैं लेकिन अगर आप दोनों की भूमिका निभा रहे हैं, तो आप किससे लड़ सकते हैं? मैं जोर से कहना चाहती थी कि मुझे और पैसे चाहिए और मैं खुश नहीं हूं. पर मैं कहां जाके रोती? किसको क्या बोलती?''
![](/newspic/picid-1269750-20250212033011.jpg)
कॉमेडियन भारती सिंह, जो समय के शो पर बतौर गेस्ट जा चुकी हैं, उन्होंने भी एक बार उनका सपोर्ट करते हुए अपनी राय दी थी. भारती शो पर अपने पति हर्ष लिंबाचिया और सिंगर टोनी कक्कड़ के साथ शामिल हुई थीं. इसके बाद वो खूब सवालों के घेरे में आई थीं. समय रैना टैलेंटेड बताते हुए अपनी सफाई में भारती ने कहा था कि वो शो ही ऐसा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250211163140.jpg)
करोड़पति बिजनेसमैन संग लिए सात फेरे, गुपचुप सगाई के बाद दुल्हन बनी एक्ट्रेस, फोटोज देख दिल हारे फैंस
कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस पार्वती नायर ने गुपचुप सगाई कर फैंस को चौंका दिया था. अब वो करोड़पति बिजनेसमैन आश्रित अशोक की दुल्हन बन गई हैं. उनकी शादी की तस्वीरें सामने आईं, जिन्हें देख फैंस अपना दिल हार बैठे हैं. पार्वती दुल्हन बनीं बेहद खूबसूरत लग रही हैं.