'मेरा पोता दोषी है तो कार्रवाई जरूर होनी चाहिए...', प्रज्वल रेवन्ना मामले में बोले पूर्व PM एचडी देवेगौड़ा
AajTak
प्रज्वल कथित तौर पर 27 अप्रैल को जर्मनी के लिए रवाना हुआ था और अब भी फरार है. उसके खिलाफ इंटरपोल ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है. वह हासन लोकसभा क्षेत्र से भाजपा-जद(एस) गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार था, जहां 26 अप्रैल को मतदान हुआ था.
जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लगे यौन शोषण के आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए पार्टी सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने शनिवार को कहा कि अगर उनका पोता दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने यह भी कहा कि उनके बेटे और जद (एस) विधायक एचडी रेवन्ना, जो एक महिला के यौन उत्पीड़न और अपहरण के आरोपों का सामना कर रहे हैं, के खिलाफ मामले 'बनाए गए' थे. उन्होंने मामला न्यायालय में विचाराधीन होले के कारण आगे टिप्पणी करने से परहेज किया.
पत्रकारों को संबोधित करते हुए एचडी देवेगौड़ा (92) ने कहा, '... मैं उन चीजों पर टिप्पणी नहीं करना चाहता जो रेवन्ना के संबंध में अदालत में चल रही हैं. प्रज्वल रेवन्ना विदेश चले गए हैं, उसी संबंध में कुमारस्वामी (गौड़ा के दूसरे बेटे और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री) ने हमारे परिवार की ओर से कहा है कि देश के कानून के अनुसार कार्रवाई करना सरकार का कर्तव्य है. इससे (यौन शोषण के मामले) कई लोग जुड़े हुए हैं, मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता. कुमारस्वामी ने कहा है कि जो भी लोग इस मामले में शामिल हैं, उन सभी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और पीड़ित महिलाओं के साथ न्याय हो उनको और मुआवजा मिले.'
प्रज्वल रेवन्ना पर कई महिलाओं के यौन शोषण का आरोप
एचडी देवेगौड़ा ने हाल ही में अपना जन्मदिन नहीं मनाने के फैसले की घोषणा की थी और अपने शुभचिंतकों और पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया था कि वे जहां हैं, वहीं से उन्हें शुभकामनाएं भेजें. प्रज्वल रेवन्ना (33) पर महिलाओं का यौन शोषण करने के कई आरोप हैं. इस मामले ने राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है. सत्तारूढ़ कांग्रेस और भाजपा-जद(एस) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. प्रज्वल कथित तौर पर 27 अप्रैल को जर्मनी के लिए रवाना हुआ था और अब भी फरार है. उसके खिलाफ इंटरपोल ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है.
वह हासन लोकसभा क्षेत्र से भाजपा-जद(एस) गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार था, जहां 26 अप्रैल को मतदान हुआ था. यह पूछे जाने पर कि क्या उनके परिवार को बदनाम करने और राजनीतिक रूप से बदनाम करने की साजिश की गई थी, देवेगौड़ा ने कहा, 'यह सच है... जो कुछ भी हुआ है, उसमें कई लोग शामिल हैं, मैं नाम नहीं लूंगा. कुमारस्वामी इस पर बताएंगे कि क्या कार्रवाई करनी है.' भाजपा नेता और वकील जी देवराजे गौड़ा ने आरोप लगाया है कि प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े वीडियो वाले पेन ड्राइव को सर्कुलेट करने के पीछे कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार हैं. इस बारे में एचडी देवेगौड़ा ने कहा कि कुमारस्वामी इन सबका जवाब देंगे.
एचडी देवे गौड़ा ने कहा, 'हमने मीडिया में देखा है कि देवराजे गौड़ा ने क्या कहा है. कुमारस्वामी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में इन सब पर सक्रिय रूप से प्रतिक्रिया दे रहे हैं, वह बोलेंगे, मैं इस समय नहीं बोलूंगा. मैंने लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार किया है और 4 जून को परिणाम घोषित होने के बाद मैं आपसे (मीडिया) मिलूंगा.' गौड़ा ने अपने घर के पास डेरा डाले मीडियाकर्मियों से भी वहां से चले जाने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा, 'मैं इस बारे में आपके मालिकों (मीडिया कंपनियों के मालिक) से भी अपील करता हूं.'
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'