मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट विक्रम पटेल अब हार्वर्ड मेडिकल स्कूल में संभालेंगे ये बड़ी जिम्मेदारी
AajTak
हार्वर्ड मेडिकल स्कूल (एचएमएस) के डीन जॉर्ज क्यू. डेली ने समुदाय को नियुक्ति की घोषणा करते हुए एक पत्र में कहा कि विक्रम एक योग्य उत्तराधिकारी और विशिष्ट रूप से ये जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हैं. डेली ने कहा कि विक्रम एक सम्मानित और करिश्माई शिक्षक हैं. बता दें कि विक्रम को 2017 में खुद पॉल द्वारा एचएमएस में भर्ती किया गया था.
Researcher Vikram Patel: जाने-माने शोधकर्ता और मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट विक्रम पटेल को हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के ग्लोबल हेल्थ व सोशल मेडिसिन डिपार्टमेंट के अगले अध्यक्ष के रूप में चुना गया है. प्रो. विक्रम पटेल का जन्म मुंबई में हुआ था. वर्तमान में वो हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के ब्लावात्निक संस्थान में ग्लोबल हेल्थ के पर्सिंग स्क्वायर प्रोफेसर हैं. पिछले सप्ताह हुईआधिकारिक घोषणा के अनुसार वह एक सितंबर को अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे.
विक्रम पटेल ने मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं पर एक लंबा समय दिया है. उनका काम मेंटल हेल्थ का सामाजिक नुकसान के साथ संबंध और रोकथाम-उपचार के लिए सामुदायिक संसाधनों के उपयोग पर केंद्रित रहा. अब वह पॉल फार्मर की जगह लेंगे, जिन्होंने फरवरी 2022 में अपनी मृत्यु तक विभाग का नेतृत्व किया. हार्वर्ड मेडिकल स्कूल (एचएमएस) के डीन जॉर्ज क्यू. डेली ने समुदाय को नियुक्ति की घोषणा करते हुए एक पत्र में कहा कि विक्रम एक योग्य उत्तराधिकारी और विशिष्ट रूप से ये जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हैं. डेली ने कहा कि विक्रम एक सम्मानित और करिश्माई शिक्षक हैं. बता दें कि विक्रम को 2017 में खुद पॉल द्वारा एचएमएस में भर्ती किया गया था.
पटेल को मिली तारीफ
क्लिनिकल और अकादमिक मामलों के लिए डीन और एचएमएस में ग्लोबल हेल्थ एंड सोशल मेडिसिन के मौड एंड लिलियन प्रेस्ली प्रोफेसर एनी बेकर ने पटेल की बौद्धिक ऊर्जा और टीम-निर्माण कौशल की सराहना की, जो विभाग के भीतर उनकी भूमिका में सहायक रहे हैं. बेकर का मानना है कि ये गुण एचएमएस समुदाय के भीतर संकाय और शिक्षार्थियों को लाभान्वित करते हुए, विभाग के नेता के रूप में उनकी अच्छी सेवा करेंगे.
हार्वर्ड में, पटेल वैश्विक मानसिक स्वास्थ्य @ हार्वर्ड का नेतृत्व करते हैं, जो एक ऐसी पहल है जो विश्वविद्यालय तक फैली हुई है. इसके अतिरिक्त, वह वैश्विक स्वास्थ्य और सामाजिक चिकित्सा विभाग के भीतर स्थित सभी प्रयोगशालाओं के मानसिक स्वास्थ्य प्रमुख हैं. ये प्रयास सहयोग और नवीन दृष्टिकोणों के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों का समाधान करने के लिए पटेल के समर्पण को प्रदर्शित करते हैं.
अमेरिका में एक युवती को खाने की हर चीज से एलर्जी है. ऐसे में वह अपनी भूख मिटाने के लिए सिर्फ दो तरह के स्पेशल फूड सप्लीमेंट पर निर्भर हैं. उसे इस दुर्लभ बीमारी का पता 2017 में चला था. इसके बाद से वह सिर्फ दो तरह का ही खाना खाती हैं. जानते हैं ये दो फूड आयटम क्या-क्या हैं और कैसे जिंदगी जी रही है ये लड़की?
मुनीर खान की सबसे खास बात यह है कि उनकी नवाचारों का उद्देश्य आम लोगों के जीवन को और भी सुविधाजनक बनाना है. चाहे वह एक ‘स्मार्ट वॉटर बोटल’ हो, ‘स्मार्ट सॉइल टेस्टिंग डिवाइस’ हो, या हाल ही में विकसित किया गया ‘एआई-एन्हांस्ड आई-ग्लासेस’, हर एक आविष्कार में एक ऐसी विशेषता है जो जीवन को सरल और सुविधाजनक बनाती है.
'मुझे आर्मी में नहीं जाना...', सेना में भर्ती से बचने के लिए लड़के ने खा-खाकर बढ़ा लिया वजन, हुई जेल
दक्षिण कोरिया में एक 26 साल के शख्स ने सेना में शामिल होने से बचने के लिए ऐसा तिकड़म लगाया कि उसे जेल की हवा खानी पड़ गई. यह मामला इस समय सुर्खियों में है और बेहद दिलचस्प भी.
सीबीएसई बोर्ड 10वीं और कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों की घोषणा पहले ही कर दी है. अब बोर्ड की तरफ से परीक्षा को लेकर गाइडलाइंस जारी हुई है. भारत और विदेश में सभी सीबीएसई-संबद्ध स्कूलों के लिए 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा, प्रोजेक्ट वर्क और आंतरिक मूल्यांकन 1 जनवरी, 2025 से आयोजित किया जाएगा.