मुझे सख्त हिदायत दी गई है कि बिग बॉस में कोई लफड़ा नहीं करूं, बोलीं बेबिका धुर्वे
AajTak
बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट बेबिका धुर्वे इन दिनों अपनी लड़ाईयों के लिए सोशल मीडिया पर खासी पॉप्युलर होती जा रही हैं. पहले एलिमिनेशन के दौरान टॉप थ्री में रहीं बेबिका को उनके फैंस और व्यूवर्स ने बचा लिया था. बिग हॉउस में जाने से पहले पहले बेबिका ने हमसे अपने गेम प्लान्स और स्ट्रैटेजी पर बातचीत की है.
पेशे से एस्ट्रोलॉजर बेबिका इन दिनों बिग बॉस हाउस में अपने स्ट्रॉन्ग गेम के लिए पहचानी जा रही हैं. बेबिका की बेबाकी की वजह से कईयों के साथ उनके पंगे भी शुरू हो गए हैं. बिग बॉस हाउस में एंट्री के दौरान बेबिका ने हमसे अपनी गेम स्ट्रैटेजी और प्लानिंग पर दिल खोलकर बातचीत की थी.
जीतने की चाह तो भर-भरकर है बेबिका बताती हैं, मैं हमेशा से बिग बॉस हाउस में जाना चाहती थी. यह मेरे लिए सपने की तरह है. मैं यहां हर लम्हे को खुलकर जीना चाहती हूं और खुश रहना चाहती हूं. मैं यहां गेम खेलने आई हूं और पूरी दिल से खेलना चाहती हूं. हर तरह के हथकंडे आजमाने वाली हूं. मैं तो यह गेम शो जीतने के लिए ही आई हूं, जीतने की चाह मुझमें भर-भरकर है. मेरी एस्ट्रोलॉजी कहती है कि मेरे लिए यह साल बहुत अच्छा है. जहां कदम रखूंगी, वहां अच्छा ही होगा. इनफैक्ट जितना चाहती हूं, उससे कहीं ज्यादा मुझे मिलने वाला है.
यहां के लोग तो खुद को पहले ही सुपरस्टार समझते हैं जाने से पहले बेबिका ने सारे कंटेस्टेंट्स की हिस्ट्री खंगाल ली थी. अपने रिसर्च पर बेबिका ने बताया था, मैंने बिग बॉस हाउस में एंट्री करने से पहले सबके बारे में जानकारी हासिल कर ली थी. एक अच्छी खासी रिसर्च के साथ मैं वहां लोगों से मिलने वाली हूं. मैंने देखा है कि यहां सारे कंटेस्टेंट्स के कॉन्फिडेंस बहुत हाई हैं. इसके रील्स में तो व्यूज भी नहीं है, ये तो पहले दिन ही निकल जाएगी. इसके कितने कम फॉलोअर्स हैं, ये सोच सबके दिमाग में जरूर एक न एक बार आया होगा. वो मुझे अंडर-रस्टिमेट करेंगे लेकिन वही उनकी गलती रहेगी. हालांकि सेट पर मैंने ऐसे भी लोगों से डील किया है. सेट के किसी की जुर्ररत नहीं होती थी, तो मैं बिना किसी डर व हिचक के बोल जाती थी. बिग बॉस से बड़ा प्लैटफॉर्म क्या होगा. मैं सेट पर पूरी बेबाक हो ही नहीं सकती थी, क्योंकि वहां सीनियर या लीड एक्टर के सामने बड़ा झुक कर रहना पड़ता था. बिग बॉस के घर में तो हर कोई लीड व दिग्गज है. तो लोग अपना घमंड अपनी जेब में डालें.