'मुझे नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं बुलाया गया, मैं भारत-पाकिस्तान का मैच देखूंगा...', शशि थरूर
AajTak
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में विदेशी देशों के नेताओं को आमंत्रित किए जाने पर शशि थरूर ने कहा कि पड़ोसी देशों को आमंत्रित करने की यह अच्छी परंपरा है.
प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में विदेशी देशों के नेताओं को आमंत्रित किए जाने पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, 'मुझे लगता है कि पड़ोसी देशों को आमंत्रित करने की यह अच्छी परंपरा है. लेकिन इस बार एक देश को नहीं बुलाया गया. उन्होंने (पाकिस्तान को आमंत्रित नहीं किया है. तो फिर, यह भी एक संकेत देता है..' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया है, इसलिए मैं (भारत बनाम पाकिस्तान) मैच देखूंगा.'
उधर, एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए कांग्रेस पार्टी के किसी भी नेता को आमंत्रित नहीं किया गया. उन्होंने कहा, अभी तक हमें (कांग्रेस नेताओं को) सरकार से कोई सूचना नहीं मिली है. हमें कोई निमंत्रण नहीं मिला है. विदेशी नेताओं को आमंत्रित किया गया है. कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल और INDIA ब्लॉक की अग्रणी पार्टी होने के बावजूद हमें सूचित नहीं किया गया है. मुझे नहीं पता कि सरकार का मूड क्या है.
सोनिया गांधी को दोबारा कांग्रेस संसदीय दल का नेता चुने जाने पर शशि थरूर ने कहा, मुझे खुशी है कि उन्हें दोबारा सर्वसम्मति से कांग्रेस संसदीय दल का अध्यक्ष चुना गया है.
राहुल गांधी पर थरूर ने कहा, 'हर कोई राहुल गांधी का नेतृत्व चाहता है. अब हमारे पास INDIA गठबंधन के 234 सांसद हैं. जब हम साथ मिलकर काम करेंगे तो सरकार को बहुत मजबूत विपक्ष का सामना करना पड़ेगा. जिसके लिए बहुत मजबूत आवाज की जरूरत है, जो सिर्फ राहुल गांधी की हो सकती है.'
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी कैबिनेट के साथ नौ जून को शपथ लेने के लिए तैयार हैं. इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. विदेशी मेहमान भी आने वाले हैं. राजधानी दिल्ली को हाई अलर्ट पर रखा गया है. राष्ट्रपति भवन में अभेद्य सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा एकदम जबरदस्त है.
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'